उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़
नेफोवा ने स्टाल पर आग लगने पर उठाया सवाल, कहा ,सभी अग्निशमन की कार्रवाई क्यों पूरा नहीं कर रहा सुपरटेक
नोएडा वेस्ट : नोएडा एक्सटेंशन की सबसे बड़ी सोसाइटी में फ़ूड स्टाल पर आग लगने के बाद नेफोवा भी भड़क गयी है। नेफोवा कार्यकर्ता ने सुपरटेक से पूछा है कि वह कब अग्निशमन की कार्रवाई सोसाइटी के सभी टॉवरों में पूरी करेगा।
समीर भारद्वाज नेफोवा के सक्रिय सदस्य है। फ़ूड स्टाल में आग लगने की घटना के बाद उन्होंने गौतमबुद्धनगर के अग्निशमन विभाग से पूछा है कि सुपरटेक के सभी टावर में अग्निशमन का काम अधूरा है। ये काम कब पूरा किया जाएगा। सुपरटेक बिल्डर ने जो स्टाल लोगों को किराये पर दे रखे है। वह अवैध है। लोग इन स्टाल को हटवाने की मांग लम्बे समय से कर रहे है।