×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

लापरवाहीः रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी गौर सिटी-2 में लगी आग मामले में चार गिरफ्तार

क्यों गिरफ्तार किए गए, कितने फ्लैटों में लगी थी आग, कहां से गिरफ्तार किए गए आरोपी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बिसरख की पुलिस ने पिछले दिनों रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी गौर सिटी-2 की तीन फ्लैटों में लगी आग के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

कौन हैं गिरफ्तार किए गए लोग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को दीपावली की रात रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी गौर सिटी-2 मे आग लग गई थी। इसके लिए राजीव कुमार निवासी फ्लैट नंबर 1057 टावर 22 महागुन वाईवुड्स गौर सिटी-2 (उम्र 38 वर्ष), दिनेश निवासी फ्लैट नंबर  213 सेक्टर एक चिरंजीवी विहार थाना कविनगर जिला गाजियाबाद (उम्र 34 वर्ष), अजीत सिंह निवासी मकान नंबर 24 फ्रेन्डस कालोनी, कोतवाली नगर जिला इटावा वर्तमान पता डब्ल्यू 701 होम्स 121 नोएडा और अर्पित गौतम निवासी बी 704 जीवन अपार्टमेन्ट सेक्टर एक वसुन्धरा थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद को रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी से गिरफ्तार किया गया है। ये चारों सोसायटी के बिल्डर के कर्मचारी हैं। पुलिस ने आग लगने की घटना का जिम्मेदार इन्हें माना है।

फायर सेफ्टी उपकरणों की देखरेख का जिम्मा

पुलिस का कहना है कि 24 अक्टूबर दीपावली की रात रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी गौर सिटी-2 में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर सेफ्टी संबंधी यंत्र उपलब्ध नहीं था। इससे आग तीन फ्लैटों में फैल गई थी। सोसायटी में फायर सेफ्टी संबंधी उपकरणों की देखरेख और उपलब्धता का कार्य चारों लोग देख रहे थे। पुलिस का कहना है कि इन चारों लोगों की लापरवाही के कारण फायर सेफ्टी संबंधित उपकरणों की उपलब्धता नहीं थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close