लापरवाहीः तेज रफ्तार कार बनी जानलेवा, तीन सगी बहनें घायल, एक की मौत
क्या है मामला, कहां की है घटना, बच्चियां किस परिवार से संबंधित हैं, किस समय हुआ हादसा
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-39 क्षेत्र सदरपुर गांव के सोमवार बाजार में एक तेज रफ्तार एक बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुई। उसकी और दो सगी बहनें घायल हो गईं हैं। उनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।
क्या है मामला
सदरपुर गांव में तीन सगी बहनें रिया (6 वर्ष) अनु (15 वर्ष) और अंकिता (18 वर्ष) अपनी मां के साथ सब्जी लेने बाजार मार्केट जा रही थीं। इसी बीच बाजार में एक तेज रफ्तार कार आई और तीनों को टक्कर मारकर आगे जाकर ईंटों के ढेर में टकरा गई। कार की टक्कर से तीनों बहनें बुरी तरह से घायल हो गईं। कार के ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। उधर, एक बहन रिया की मौके पर ही मौत हो गई। दो बहनें गंभीर रूप से घायल थीं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ड्राइवर को लोगों ने पुलिस को सौंपा
उधर, स्थानीय लोगों ने पकड़े गए ड्राइवर को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। कार पर दिल्ली का नंबर पड़ा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड काफी तेज थी। तेज स्पीड के कारण ड्राइवर कार से अपना नियंत्रण खो चुका था। जिसके कारण कार तीनों बहनों को टक्कर मारते हुए ईंटों के ढेर से टकरा गई थी।
लोगों ने हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी
स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस कंट्रोल रूम से थाना सेक्टर 39 को सूचना मिली। सेक्टर 39 थाने के प्रभारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। 6 वर्षीय बच्ची रिया की मौत हो चुकी थी।
श्रमिक हैं मरने वाली बच्ची के पिता
हादसे की शिकार हुई रिया और उसकी बहनों के पिता पुताई का काम करते हैं। उनका नाम नरेंद्र बताया गया है। वे सदरपुर में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।