×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

इलाज में लापरवाहीः यथार्थ अस्पताल के पांच डाक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

समय रहते कोरोना के मरीज को रेमडिसिवर का इंजेक्शन नहीं लगाया गया था, जांच कमेटी ने माना दोषी

नोएडा। कोरोना काल के दौरान इलाज में लापरवाही बरतने और समय से रेमडेसिवर इंजजेक्शन नहीं लगाने के कारण मरीज की मौत के बाद यथार्थ अस्पताल के पांच डाक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के उप मुख्य चिकित्साधिकारी (डीसीएमओ) ने दर्ज कराई है।

क्या है मामला

गाजियाबाद जिले के विजय नगर के सेक्टर-9 निवासी प्रदीप कुमार शर्मा के बेटे दीपांशु शर्मा कोरोना से पीड़ित हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि इलाज के दौरान दीपांशु को रेमडेसिवर का इंजेक्शन समय से नहीं लगाने और लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई थी।

पीड़ित ने शिकायत की

अपने पुत्र के निधन से दुखी और पीड़ित प्रदीप कुमार शर्मा ने इसकी शिकायत पेंडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी से की। इस शिकायत को कमेटी ने गंभीरता से लिया और उसने मामले जांच के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को जांच के आदेश दिए।

जांच कमेटी का गठन

सीएमओ ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में उप मुख्य चिकित्साधिकारी (डीसीएमओ) डॉ.टीकम सिंह और फिजीशियन डॉ.हरिमोहन गर्ग को शामिल किया गया। जांच कमेटी ने मामले की जांच की और अपनी रिपोर्ट पिछले महीने मुख्य चिकित्साधिकारी को संयुक्त रूप से सौंप दी गई। जांच रिपोर्ट में मरीज के इलाज में डॉक्टरों की लापरवाही और मरीज को समय से रेमडिसिवर का समय से इंजेक्शन नहीं लगाने का उल्लेख किया गया है।

कौन-कौन डॉक्टर आए चपेट में

जिन डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उनमें डॉ.इमरान, डॉ.दानिश, डॉ.मयंक सक्सेना, डॉ.संजय और डॉ.हेमंत शामिल हैं।

क्या कहते हैं एडीसीपी सेंट्रल नोएडा

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा साद खान बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर पुलिस ने मुकदमें की विवेचना शुरू कर दी है। जल्द ही डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close