ग्रेनो प्राधिकरण की लापरवाही : ईसीए डिविनो के सामने की सड़क बिना बरसात बनी तलाब, ना जलनिकासी की व्यवस्था और नहीं हो रहा सड़क का निर्माण
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में बिसरख में स्थित ईसीए डिवाइनो की जलपुरा से बिसरख-ऐमनाबाद को जोड़ने वाली सड़क पिछले लगभग डेढ़ साल से पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। मार्केट में बनी दुकानों का पानी सीधे सड़क में जाने से पूरा मार्ग तालाब बन गया है और लोग आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार बनते हैं। ग्रेनो प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई ठोस कारवाई नहीं हुई है। जबकि इस रोड पर चार बड़ी हाईराइज हाउसिंग सोसाइटीज हैं।
दुकानों का पानी सीधे सड़क पर भर रहा है
जलपुरा से बिसरख को जोड़ने वाली इस सड़क पर डिवाइनों के अलावा एटीएस की आवासीय सोसाइटी निर्माणाधीन है। प्रतिदिन ट्रकों, डंपरों और अन् गाड़ियों से निर्माण सामग्री यहां आती है। जिससे पूरी रोड पर वाहनों का जमघट सा रहता है और लोगों को आवागमन में दिक्क्ते होतीं है। यह इतना व्यस्त रोड है कि प्रतिदिन इससे स्कूली बसों के अलावा हजारों की संख्या में कारें, दुपहिया वाहन, टेंपों और दूसरे वाहन गुजरते हैं।
ग्रेनो प्राधिकरण की लापरवाही से पूरी सड़क बर्बाद
ग्रेनो प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से इस व्यस्त मार्ग की सड़क का नामो-निशान तक नहीं बचा है। कहने को सड़क पर पत्थर की गिट्टियां बिछा दी गई हैं। आसपास की दुकानों से निकलने वाली पानी सीधे सड़क पर भर रहा है। जिससे जगह-जगह पानी भरा रहता है और गहरे-गहरे गड्ढे बन गए हैं।
स्थानीय निवासी विशाल कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजबीर सिंह, शैलेश वर्मा ने ग्रेनो नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से सड़क के निर्माण की मांग की है और पानी को सड़क पर छोड़ने वाले दुकानों के खिलाफ ठोस और कारगर कदम उठाने को कहा है।