लापरवाहीः पुलिस हिरासत से भागा शातिर लुटेरा, थाने में मचा हड़कंप
गिरफ्तार करने के बाद लुटेरे को हवालात में रखने की बजाय लिपिक के कमरे में बिठा गया था
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना ईकोटेक-3 से पकड़ा गया शातिर लुटेरा पुलिस की हिरासत से बीती रात भाग गया। इससे थाने में हड़कंप मच गया। उधर, पुलिस अधिकारी उन पुलिस कर्मियों की पहचान करा रहे हैं जिनकी लापरवाही से लुटेरा थाने से भागा है। पुलिस लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
कौन है पुलिस हिरासत से भागा आरोपी
पुलिस ने बीती रात राजीव उर्फ राका निवासी ग्राम खेड़ी सूरजपुर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि पकड़ा गया राजीव शातिर लुटेरा है। न्यायालय में तारीख पर हाजिर नहीं होने के कारण उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। वारंट के जारी होने के बाद पुलिस ने राजीव उर्फ राका को गिरफ्तार किया था।
पुलिस लिपिक कक्ष में बिठाया
राजीव उर्फ राका को गिरफ्तार करने बाद पुलिस उसे हवालात में रखने के बाद लिपिक कक्ष में बिठा रखा था। इसके बाद पुलिस लिपिक व अन्य पुलिस कर्मचारी अपने काम में लग गए। रात में मौका ताड़कर राका लिपिक कक्ष से भाग गया। इसकी भनक उस समय पुलिस कर्मियों को नहीं लगी। बाद में जब उनका ध्यान राजीव उर्फ राका की ओर गया तो उसे गायब पाया। उसे गायब देखकर पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने उसकी तुरंत शुरू कर दी लेकिन वह किसी की पकड़ में नहीं आया।
तीन टीमों का गठन
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि राजीव उर्फ राका की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। टीमें राजीव के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने दावा किया कि राजीव उर्फ राका जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। राजीव उर्फ राका के थाने से भागने में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों की पहचान की जा रही है। उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा जाएगी।