×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा

जी 20 समिट जागरूकता अभियान में नेफोमा ने लिया हिस्सा, पानी, जूस पिलाकर किया स्वागत

ग्रेटर नोएडा में शिखर सम्मेलन जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को पुलिस प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा की अलग-अलग सोसाइटी के सदस्यों के साथ दौड़ का आयोजन किया। दौड़ गौरसिटी स्टेडियम से होते हुए गौर मॉल पर समापन हुई।

ग्रेटर नोएडा: शिखर सम्मेलन जागरुकता अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा की अलग-अलग सोसाइटी के सदस्यों के साथ दौड़ का आयोजन किया। दौड़ गौरसिटी स्टेडियम से होते हुए दादा दादी पार्क के बाद गौर मॉल पर समापन हुई। दौड़ में डीसीपी राम बदन सिंह, एडीसीपी विशाल पाण्डेय, एसीपी अरविंद सिंह, एसएचओ अनिल राजपूत व गौर सिटी चौकी इंचार्ज सुमित सिंह उपस्थित रहे। इस दौड़ में नेफोमा सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नेफोमा ने गौर सिटी मॉल पर सभी प्रतिभागियों को पानी और जूस पिलाकर सम्मानित किया। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इंडोनेशिया बाली में होने वाले शिखर सम्मेलन में हमारे देश भारत को शामिल किया गया है और 20 देशों के जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता नरेन्द्र मोदी को सौपी गई है । दौड़ में अनूप कुमार, उमेश कुमार, देवेंद्र चौधरी, आशीष बंशल, नितिन राणा, विकास पांडेय, संतोष वर्मा, अविनाश सिंह, बिलाल खान, गीता, सुवेन्दु, शुष्मिता, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close