ग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नेफोमा का डीसीपी को पत्र : ग्रेनो वेस्ट में धारा 126/135 को दुरुपयोग, बिल्डर्स से मिलकर आनर्स को डराने का हथकंडा बना कानून

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट आनर्स के लिए अपने हक में आवाज उठाना भी जी का जंजाल बन गया है। कानून का दुरुपयोग करके बिल्डरों के इशारों पर आनर्स को डराया और धमकाया जा रहा है तथा आवाज दबाई जा रही है। नोएडा एस्टेट फ्लैट आनर्स मेन एसोसिएशन (नेफोमा) ने इसको लेकर सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी को पत्र लिखा है।

मांगें उठाने पर आनर्स को थमाए जा रहे नोटिस
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान और मुख्य सलाहकार दीपक दुबे ने पत्र में फ्लैट आनर्स की वेदना का जिक्र करते हुए लिखा है कि ग्रेनो वेस्ट में पिछले लगभग 12 वर्ष से फ्लैटों की पजेशन, रजिस्ट्री और मूलभूत समस्याओं को लेकर लोग संघर्ष कर रहे हैं। मेंटनेंस के रूप में बिल्डर प्रतिमाह आनर्स से लाखों रुपये की धनराशि वसूल रहे हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाएं जैसे लिफ्ट, सुरक्षा, सफाई को तरस रहे हैं। शिकायतों के बाद भी जब कोई कदम नहीं उठाया जाता तो लोग धरना-प्रदर्शन जैसे मूलभूत संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

लोगों की आवाज दबाना चाहते हैं बिल्डर्स
पत्र में कहा गया है कि बिल्डरों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर धारा 126/135 को अपना औजार बना लिया है। इस हथकंडे का इस्तेमाल करके फ्लैट आनर्स को डराया जाता है और उन्हें इन धाराओं के अंतर्गत नोटिस थमा दिए जाते हैं। इसमें पुलिस नोटिस जारी करके शांति भंग की आशंका में आनर्स से मुचलका(बांड) भरवाती है। क्योंकि अधिकांश लोग नौकरी-पेशा है, ऐसे में यह सरासर गलत हथकंडा है।
डीसीपी से की कारवाई की मांग

पत्र में उल्लेख किया गया है कि वेदांतम सोसाइटी, सुपरटेक और देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में 126/135 का नोटिस जारी करके निवासियों के बांड भरवाए गए। नेफोमा अध्यक्ष और मुख्य सलाहकार ने डीसीपी से इस संबंध में उचित और कारगर कदम उठाने को कहा है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close