ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास को लामबंद नेफोवा, ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ से की मुलाकात,

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास को लेकर मंगलवार को नेफोवा के कार्यकर्ता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ से मिले और विकास हेतु कई मांगों को सीईओ के समक्ष रखा।
मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आधारभूत समस्याओं स्टेडियम, राम लीला मैदान, अंडरपास की मांग को लेकर नेफोवा के कार्यकर्ता सीईओ से मिले। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि जिस तरह से उनके कार्यकाल में नोएडा में सौंदर्यीकरण एवं सफाई पर फोकस किया गया, उसी तर्ज पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट को भी साफ-सुथरा, सुंदर एवं सुसज्जित करवाया जाए. जिस पर उन्होंने सहमति देते हुए जल्दी सभी मांगों को देखने की बात कही. नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट का विजिट करने को भी आग्रह किया गया। नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार, दीपक कुमार एवँ विजय कुमार गौर सिटी-2 की टूटी सड़कों की समस्या से सीईओ को अवगत कराया। सीईओ ने बिल्डर को नोटिस जारी कर 15 दिन में सड़क ठीक करने को निर्देशित किया। इस संदर्भ में ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने गौरसन्स बिल्डर को गुरुवार को प्राधिकरण ऑफिस बुलाया है।
बैठक मे मनीष कुमार, राहुल गर्ग, दीपांकर कुमार, दिनकर पांडे, दीपक गुप्ता तथा विजय कुमार शामिल थेंl

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close