ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दो सेक्टरों की समस्याएं सुलझाने को आगे आई नेफोवा, निवासियों के साथ मिलकर करेंगे समस्यों का निदान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दो सेक्टरों की समस्याएं सुलझाने को अब बायर्स संगठन नेफोवा आगे आ गयी है। अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में दो सेक्टरों के निवासियों के साथ आज नेफोवा के सदस्यों ने बैठक की और समस्यों को निदान कराने में सहयोग का वादा किया।
नेफोवा ने प्राधिकरण के खिलाफ किया रोष व्यक्त
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 , सेक्टर 12 की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। प्राधिकरण को चेतावनी दी गयी और समस्याओं को निदान करने की मांग की गयी।
समस्याएं जिनका होना है निदान
– सेक्टर में एक भी पार्क है सर्विस सड़क पर लाइट नहीं है।
-आवारा, लावारिस कुत्तों व अन्य जानवरों की काफ़ी समस्या है
-एटीएस गोल चक्कर पर स्पीड ब्रेकर्स ना होने काफ़ी दुर्घटना घटती है
-130 मीटर सड़क पर फुट ओवर ब्रिज की कमी है
-एटीएस सर्विस रोड पर एंट्री/एग्जिट की कमी
-एटीएस के पास खुले नाले की समस्या
-मच्छरों के नियंत्रण के लिए फोगिंग न होने से बढ़ती बिमारी
-टूटी हुई सीवर लाइन के किनारों से उत्पन्न समस्या
-एटीएस पेट्रोल पंप के पास यातायात जाम की समस्या
-एटीएस के निकट बढ़ते अपराध, जैसे चेन स्नैचिंग की समस्या
-एटीएस गोल चक्कर पर सीसीटीवी की कमी
-एटीएस के पास पेट पार्क की कमी
-सोसायटीयों के पास बस स्टॉप की कमी
-यातायात मॉनिटरिंग के लिए कैमरा
-साप्ताहिक बाजार के बाद गंदगी की समस्या
-सर्विस लेन पर स्पीड ब्रेकर की कमी
– महागुन मंत्रा गेट के निकट सड़क ब्लॉक होने से उत्पन्न समस्या
-एटीएस के निकट सीएनजी पंप पर स्कुल बसों की लंबी कतार से उत्पन्न समस्या
नेफोवा अध्यक्ष ने दिया साथ देने का वादा
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि मेरे पास कोई सरकारी पद या अधिकार नहीं है, लेकिन दशकों के संघर्ष का अनुभव है। मैं कोई जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि आप लोगों की तरह ही एक पीड़ित घर खरीददार हूँ। मैं वादा करता हूँ कि अपने अनुभव और विकास के दृष्टिकोण का उपयोग कर यथासंभव अधिकारीयों के सहयोग से बैठक में उठाये गए मुद्दे का समाधान करवाने की कोशिश करूँगा।
बैठक में ये रहे मौजूद
समीर भरद्वाज, रवींद्र कुमार, पवन यादव, डी के सिन्हा ,संजीव सक्सेना, प्रतिश राय, संदीप कुमार, गणेश उपाध्याय, राज पाल, समीर भारद्वाज, रविन्द्र सिंह, गौरान गुप्ता, गौरव चौहान, विकास कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, संदीप सोनकर, वैभव सक्सैना, विकास सिन्हा, संजय सिंह, मुकेश चौधरी, चन्द्रभान सिंह, सुनील कुमार सैनी, दया सुयाल, धीरेन्द्र सिंह, प्रकाश जोश, सुनील यादव और विपिन प्रताप सिंह शामिल रहे।