Noida News : नेफोवा नोएडा की सोसाइटियों में लगाएगा सीपीआर मेगा कैंप, लाइफ सपोर्ट की दी जाएगी जानकारी
Noida News : नेफोवा फाउंडेशन एक बार फिर सीपीआर मेगा कैंप की शुरुआत करने जा रहा है। इस बार यथार्थ अस्पताल के साथ मिलकर मेगा कैंप लगाया जा रहा है। नेफोवा फाउंडेशन की कोशिश है कि सभी सोसाइटियों में मेगा कैंप लगाया जाए। जिससे हर किसी को बैसिक लाइफ सपोर्ट की जानकारी हो और आपात स्थिति में जान बचाई जा सके।
नेफोवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि पहले चरण में जिन सोसाइटियों में कैंप लगाए गए थे वहां बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। बड़ी संख्या में लोगों ने कैंप में हिस्सा लिया। हाल के दिनों में कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस तरह के कैंप बेहद ज़रूरी हैं। मेगा कैंप के आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे दीपांकर कुमार का कहना है कि लगातार विरोध प्रदर्शन की वजह से बीच में कुछ सीपीआर कैंप नहीं लग पाया लेकिन निवासियों की मांग पर इसे फिर से लगाया जा रहा है।
यथार्थ अस्पताल की तरफ से लवकुश का कहना है कि लगातार टेस्टिंग और डॉक्टरों के कैंप लगाए जा रहे हैं। वहीं सीपीआर कैंप पर भी हमारा पूरा फोकस है। शनिवार को अजनारा होम्स में और रविवार को ला रेज़िडेंशिया सोसायटी में सीपीआर कैंप लगेगा। नए साल में हर हफ़्ते चार सोसाइटियों में कैंप लगाया जाएगा।