×
उत्तर प्रदेशलखनऊ

नया विचारः अब चलते फिरते घर में लें छुट्टियों का मजा

पर्यटन नीति 2022-2032 में योगी सरकार लाएगी कैरेवान मोटर होम

लखनऊ। सोचिए, आपके पास कोई चलता-फिरता घर हो और छुट्टियों में आप कहीं घूमने जाना चाहें तो उसे ले सके। पढ़ने में यह थोड़ा अजीब सा लग सकता है। लेकिन योगी सरकार उत्तर प्रदेश आने वाले पर्यटकों को चलता-फिरता और होटल जैसी सुविधाओं वाला घर देने की तैयारी में है। इसमें एक किचन भी होगा और आप अपना मनपसंद भोजन बना सकते हैं। पर्यटन नीति 2022-2032 में सरकार कैरेवान मोटर होम और पार्क की सुविधा देने जा रही है।

रोजगार के अवसर पैदा होंगे

कैरेवान मोटर होम और पार्क से एक ओर जहां पर्यटकों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।

नया विचार

मुख्यमंत्री योगी की मंशा है कि पर्यटन के लिहाज से उत्तर प्रदेश घरेलू एवं वैश्विक पर्यटकों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बने। इसके लिए वह धार्मिक पर्यटन स्थलों का सुंदरीकरण करने के साथ ही देश-दुनिया में प्रचलित नए कॉन्सेप्ट को भी अपना रहे हैं। कैरेवान अपने आप में नया कॉन्सेप्ट है, जो विदेशों और देश के कुछ राज्यों में काफी प्रचलित है। मोटर होम के साथ ही सरकार कैरेवान पार्क बनवाने की तैयारी में है जहां पर कैरेवान मोटर की पार्किंग की जा सके।

बुंदेलखंड से शुरू होगी योजना

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह दोनों सुविधाएं ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों को अपने में समेटे बुंदेलखंड में शुरू करने की योजना है।

सब्सिडी मिलेगी

उत्तर प्रदेश में कैरेवान सुविधा शुरू हो इसके लिए सरकार निवेशकों को आकर्षित कर रही है। कैरेवान के लिए नई पर्यटन नीति में सब्सिडी की व्यवस्था भी दी जाएगी। अगर कोई निवेशक इस सुविधा को प्रदेश में शुरू करने के लिए निवेश करता है तो सरकार की तरफ अनुमन्य कैपिटल पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी या अधिकतम 20 लाख रुपये की छूट दी जाएगी। साथ ही पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क होगा।

आरटीओ रजिस्ट्रेशन में मिलेगी छूट

यही नहीं सरकार कैरेवान मोटर का संचालन करने वाले लोगों को आरटीओ रजिस्ट्रेशन में भी छूट देने की योजना भी बना रही है।

स्टांप शुल्क में भी मिलेगी छूट

वहीं कैरेवान पार्क विकसित करने वाले निवेशकों को सरकार सब्सिडी देने के साथ ही पंजीकरण एवं स्टाम्प शुल्क और भू-उपयोग परिवर्तन एवं विकास शुल्क में छूट देने की योजना भी बना रही है।

कैसी होगी कैरवान मोटर

कैरेवान में दो लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी। इसमें सोफा-कम-बेड, फ्रिज और माइक्रोवेव ओवन के साथ डाइनिंग टेबल आदि होंगे। शौचालय भी इसके अंदर इनक्लूड होगा। यही नहीं, इसमें एयर-कंडीशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, ऑडियो-वीडियो सर्विसेस, चार्जिंग सिस्टम और जीपीएस जैसी तमाम जरूरी सुविधाएं होंगी।

पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित होगा कैरवान पार्क

कैरेवान पार्क को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा, जहां पर कैरवान मोटर को पार्क करने के साथ ही चार्जिंग और अन्य सुविधाएं भी होंगी। यही नहीं पार्क का विकास इस तर्ज पर किया जाएगा कि पर्यटक घूमने-फिरने के साथ-साथ पिकनिक का भी आनंद ले सकेंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close