नई पहलः रात में सुनसान स्थान पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिला करेगी चाय
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने की पहल, संबंधित अधिकारियों को चाय वितरित कराने के लिए दिए निर्देश
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक नई पहल की शुरुआत की है। उन्होंने भीषण सर्दी को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस-वे और अन्य सुनसान स्थानों पर रात में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए रोजाना चाय बंटवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव के लिए दस्ताने, स्कार्फ और कैप भी बांटने की हिदायत दी हैं।
चाय पीकर ड्यूटी की शुरुआत
पुलिस कमिश्नर ने अपर पुलिस आयुक्त कानून, व्यवस्था, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, एडीसीपी क्राइम, स्टाफ ऑफिसर के साथ एडवांट बिल्डिंग के पास एक्सप्रेस-वे पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के साथ चाय पीकर इस अभियान की शुरुआत भी कर दी।
स्वास्थ्य व कल्याण का ध्यान
आज मंगलवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने भीषण ठंड में एक्सप्रेस-वे और मुख्य चौराहों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य व कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेसवे, सुनसान जगहों रात में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए ड्यूटी स्थल पर ही गर्म चाय बंटवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। यह व्यवस्था पुलिस लाइन, गौतमबुद्धनगर से प्रतिदिन रात में कम से कम दो या इससे अधिक बार मुख्य रूप से एक्सप्रेस-वे व ऐसे ड्यूटी स्थलों से प्रारंभ की जाएगी जहां पर आसपास चाय की दुकान अत्यधिक दूरी पर है। इससे पुलिसकर्मी सर्दी के मौसम में भी खुद को गर्म रख सकेंगे और अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यों का पालन, अपने आप को सुरक्षित रखते हुए सही ढंग से कर सकेंगे।
ये थे साथ में अधिकारी
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह खुद, अपर पुलिस आयुक्त कानून, व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, एडीसीपी क्राइम, स्टाफ ऑफिसर अनिल कुमार यादव के साथ एडवांट बिल्डिंग के पास एक्सप्रेस-वे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों, पीआरवी कर्मियों, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों, पेट्रोलिंग टीम के पुलिसकर्मियों, पीआरडी जवानों व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चाय पीकर उक्त अभियान की शुरुआत की। पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव के लिए दस्ताने, स्कार्फ और कैप भी बांटे। इसी के साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही कमिश्नरेट में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव के लिए उपरोक्त समान उपलब्ध करा दिए जाएं जिससे पुलिसकर्मी बढ़ती सर्दी में भी अपना ध्यान रख सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। पुलिसकर्मियों को उन्होंने निर्देश दिए कि वे सर्दी के मौसम में अपना बचाव करते हुए सकुशल अपनी ड्यूटी के कर्तव्यों का निर्वहन करें।