वारदात का नया तरीका : सपा महानगर अध्यक्ष के सेक्टर 51 स्थित फ्लैट में आग लगाकर 85000 चोरी, एसी मैकेनिक पर शक
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज): सेक्टर 51 में स्थित शिवकला अपार्टमेंट में रहने वाले समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता के घर से 85 हजार रुपये चोरी करके आग लगा दी गई। सेक्टर 59 में मामले की लिखित शिकायत के बाद भी कोई कारवाई नहीं की गई है। पुलिस की लापरवाही को लेकर रोष है।
एसी मैकेनिक पर चोरी का शक
पुलिस में गई लिखित शिकायत में डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि उनके घर का एसी खराब होने पर पिता संजय गुप्ता ने वोल्टास कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर शिकायत दर्ज कराई थी। रविवार को कंपनी का शहबाज नामक मैकेनिक एसी ठीक करने उनके फ्लैट पर पहुंचा। एसी की मरम्मत के बाद औपचारिताएं पूरी कर मैकेनिक चला गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद कमरे से धुआं निकलने लगा। इस पर छोटी सिस्टर ने गार्ड और फैसेलिटी में फोन से इसकी सूचना दी।
अलमारी से 85000 गायब, कपड़े जले
गार्ड एवं परिवार के लोगों की मदद से आग बुझाई गई। लेकिन जब तक आग को बुझाया जाता बार्डरॉब में रखे महंगे कपड़े और अन्य सामान जल गया। आग बुझने पर जब देखा तो इसमें रखे 85000 रुपये गायब थे। सपा महानगर अध्यक्ष का आरोप है कि बार्डरॉब से रूपये गायब करके वहां कोई ऐसा ज्वलनशील पदार्थ रखा गया, जो हवा के संपर्क में आने के बाद जलने लगा। इससे वहां रखे कपड़ों आदि सामान में आग लग गई। उनका कहना है कि चोरी की घटना को दुर्घटना दर्शाने के लिए चोरी का यह नया तरीका इस्तेमाल किया गया है।
पुलिस ने नहीं की कोई कारवाई
अपनी तत्परता और सजगता के लिए खुद की पीठ थपथपाने वाली पुलिस ने भी लिखित शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे बाद भी कोई ठोस कारवाई नहीं की है। सपा महानगर अध्यक्ष ने डॉ आश्रय गुप्ता ने पुलिस उच्चाधिकारियों ने वारदात में शीघ्र कारवाई करने की मांग की है।