×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नया नोएडाः प्राधिकरण अपने लैंड बैंक का करेगा विस्तार, नया नोएडा बसाने की हो रही तैयारी

नोएडा विकास प्राधिकरण के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण नया नोएडा (न्यू नोएडा) बसाने की तैयारी में है। इस तैयारी पर वह अमल भी कर चुका है। इसके वह अपना लैंड बैंक को विस्तार देगा। इसके लिए 80 गांवों के किसानों की भूमि उनकी सहमति से खरीदी जाएगी। नोएडा विकास प्राधिकरण सोमवार को हुई बैठक में इसकी घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु माहेश्वरी ने की।  इसी बैठक में न्यू नोएडा के लिए 80 गांवों को लेने और लैंड बैंक  बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

विभिन्न विभागों के प्रगति की समीक्षा

इसी बैठक में सीईओ ने प्राधिकरण कीभूलेख विभाग की लैंड बैंक उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रगति रिपोर्ट और अन्य विभागीय स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा की। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रभाष कुमार, विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक / वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता ( जन स्वास्थ्य ) एससी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

अधिकारियों को दिए कई निर्देश

बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने भूलेख विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा घोषित लैंड बैंक का लक्ष्य हासिल करने की कार्यवाही में तेजी लाएं। लैंड बैंक के लिए भूमि खरीदने के लिए संबंधित गांवों में शिविर लगाएंऔर किसानों को अपनी भूमि बेचने के लिए उनकी सहमति बनाएं। बैठक में जिला स्तर पर भेजी गई भूमि के अर्जन और पुनर्ग्रहण प्रस्तावों के मामले में जितना जल्दी हो सके कार्यवाही करें। इसके लिए जिलाधिकारी के साथ एक सप्ताह के अंदर बैठक आयोजित किए जाएं।

किसानों की लंबित प्रस्तावों पर हो कार्यवाही

बैठक में सीईओ ने किसानों के लंबित 5 फीसद आबादी भूखंड या इसके बराबर की धनराशि और आबादी के विनियमीतीकरण के सभी लंबित मामलों, प्रस्तावों, प्रार्थना पत्रों आदि पर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने निर्देश तो दिए ही गए, सभी लंबित प्रार्थना पत्रों  व अन्य पर हर हालत में एक सप्ताह में मामलों को निस्तारित करन के आदेश दिए। बैठक में ग्राम गढ़ी चौखंडी सोरखा जाहिदाबाद के किसानों द्वारा गांवों में विकास के लिए जो मांग की गई है उसकी क्रमबद्ध सूची बनाने बनाने और दो दिनों में विकास कार्यों के लिए कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए।

अवैध निर्माण के खिलाफ हो कार्यवाही

बैठक में नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही और अतिक्रमण करने द्वारा कब्जा प्राप्त एवं प्रतिकर वितरित अर्जित या अधिसूचित भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ तत्काल करने के ले उन्होंने निर्देश दिए और कहा कि निर्माण के ध्वस्तीकरण या सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ ही अवैध रूप से कब्जा करने वाले चिन्हित किए जाएं और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी किए जाने चाहिए। इसके लिए समयबद्ध कार्यक्रम बनवाए जाने चाहिए।

विशेष अभियान चले

बैठक में नोएडा क्षेत्र के विभिन्न बल्क वेस्ट जनरेटर्स जैसे- होटल, ग्रुप हाऊसिंग एवं अन्य संस्थानों द्वारा अपने कैम्पस में वेट वेस्ट के प्रोसेसिंग नहीं करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और कैम्पस के अंदर ही कम्पोस्ट प्लान्ट लगवाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। इसका अनुपालन नहीं करने की स्थिति में पेनल्टी लगाने के भी निर्देश दिए गए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close