नया सत्रः आईटीआई में प्रशिक्षण लेना हो तो 31 जुलाई तक करें आवेदन
ऑनलाइन करना होगा आवेदन, आवेदन पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं
ग्रेटर नोएडा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर में प्रशिक्षण सत्र 2022-23 के लिए आवेदक 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार निगम ने यह जानकारी दी।
अगस्त से प्रारंभ होगा प्रशिक्षण सत्र
उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर गौतमबुद्ध नगर में अगस्त से प्रारंभ हो रहे प्रशिक्षण सत्र 2022-23 के लिए अभ्यार्थी आगामी 31 जुलाई तक वेबसाइट WWW.SCVTUP.IN के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के त्रुटियों में संसोधन के लिए मिलेगा दो दिनों का समय
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों के संशोधन के लिए 48 घंटे का समय मिलेगा। आवेदन में सहायता विवरण ई-फार्म में उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन विवरण का कोई भाग पूर्ण रूप से या आवश्यकता के अनुसार प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ढाई सौ रुपये देना होगा पंजीयन शुल्क
उन्होंने बताया कि प्रवेश पंजीकरण शुल्क के रूप में सामान्य /पिछड़ा वर्ग के लिए ₹250 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में ₹150 देना होगा। उक्त के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9410643601, 9829636776 पर संपर्क कर सकते हैं।