×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टबिहारहरियाणा

तस्करी का नया तरीकाः सॉस, पानी की बोतल में ले जा रहे थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद के कैंटर पर नोएडा का था फर्जी नंबर प्लेट, बिहार ले जाया जा रहा था शराब

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट थाना जेवर की पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से शराब का जखीरा बरामद हुआ था। खास बात यह है कि जिस शराब की तस्करी हो रही थी वह कैंटर से ले जाया जा रहा था। वह कैंटर गाजियाबाद की है लेकिन नंबर प्लेट गौतमबुद्ध नगर जिले की थी। वह नंबर प्लेट फर्जी थी। बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है।

हरियाणा में बिकने के लिए मान्य है पकड़ी गई शराब

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना जेवर पुलिस ने जिस कथित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है उसका नाम रिंकू निवासी ग्राम भामासी थाना राजगढ़ जिला चुरु राजस्थान बताया गया है। उसे शिवा ढाबा से आगरा जाने वाली एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से आयशर कैन्टर जिस पर फर्जी नंबर प्लेट यूपी 16 एफटी 5079 लगी है। इसका सही नंबर यूपी 14 सीटी 4520 है। इसमें लदी 70 पेटी अध्धे (हाफ) और 30 पेटी पव्वे अवैध शराब नाइट ब्लू मैट्रो लीकर अंग्रेजी बरामद हुई है। यह शराब सिर्फ हरियाणा में बिकने के लिए मान्य है।

सॉस, पानी व ग्लूकोज की बोतल में छिपाई थी शराब

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शराब के दो मालिक हैं। पहला गजेंद्र सिंह निवासी हरिनगर चर्खी दादरी शहर भिवानी हरियाणा है। दूसरे मालिक का नाम उसे नहीं मालूम है। आरोपी ने कैंटर में शराब को सॉस की बोतल, पानी की बोतल एवं ग्लूकोज आदि की बोतलों में छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहा था।

बिहार ले जा रहा था अवैध शराब

आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि अवैध शराब को हरियाणा से बिहार ले जा रहा था। इसका मूल बिल 431224970589 है जो 17 जुलाई को बनाया गया है। यह बिल वाराणसी उत्तर प्रदेश से समस्तीपुर बिहार के लिए बनाया गया है। इसी का दूसरा मूल बिल नंबर 721271849010 है जो 17 जुलाई को तैयार किया गया है। यह पश्चिमी दिल्ली से वाराणसी के लिए बनाया गया था। दोनों बिल षड्यंत्र रचकर  धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके  से अन्य सामानों के तैयार कर अवैध शराब ले जाई जा रही थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close