×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Noida: न्यू ईयर ईव पर नशे में टल्ली होकर खूब झूमे नोएडा वाले, ड्रिंकिंग ड्राइविंग के काटे चालान, छह हजार से ज्यादा वाहनों के खिलाफ…

नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस जगह-जगह अलर्ट रही। सीनियर अफसरों के निर्देश पर 40 स्थानों पर संयुक्त टीम बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग की गई। अभियान के दौरान 2485 वाहन चालकों को चेक किया गया। पुलिस ने 138 ड्रीकिंग ड्राइविंग के चालान काटे। वहीं, मौके पर 15 वाहनों को सीज किया गया और 123 वाहन चालकों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई की गई।

लोगों को किया गया जागरुक
सड़क सुरक्षा के तहत सोमवार को यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने कस्बा जेवर में गणमान्य व्यक्ति, आमलोग और वाहन चालकों को कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव व यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर नगर पालिका अभियंता कस्बा जेवर, परिवहन अधिकारी, किसान यूनियन के पदाधिकारी व ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डीएनडी टोल, महामाया फ्लाईओवर व जेवर टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।

सड़क सुरक्षा को देखते हुए पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
सड़क सुरक्षा के तहत हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों चालकों के चालान पुलिस काट रही है। अगर पिछले 15 दिनों की बात करे तो बिना हेलमेट चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों के सबसे ज्यादा चालान काटे गए है।

पिछले 15 दिनों में काटे गए 6826 ई-चालान
.बिना हेलमेट-3360
.बिना सीट बेल्ट-107
.विपरीत दिशा-309
.नो पार्किग-503
.ओवर स्पीड-644
.अन्य-1903

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close