राजस्थानहरियाणा

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: हरियाणा-राजस्थान समेत 31 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, आरोपी नितिन फौजी के घर पहुंची एजेंसी

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी हरियाणा और राजस्थान में 31 स्थानों पर तलाशी ले रही है। 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने के बहाने उनके घर पहुंचे तीन बदमाशों ने उनपर 15 से ज्यादा गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। बता दें कि, इस हत्याकांड की जांच के लिए एनआईए की कार्रवाई जारी है।

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने मामले की जांच के लिए जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया। हत्या को लेकर राजपूत समाज में भारी गुस्सा था। राजपूत समुदाय के लोगों ने राजस्थान और एमपी समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी हरियाणा और राजस्थान में 31 स्थानों पर तलाशी ले रही है।

राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ के दौरान महेंद्रगढ़ जिले के अन्य आरोपियों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। हालांकि, इस मामले में टीम की ओर से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक नितिन फौजी के मददगारों पर शिकंजा कस दिया गया है। आरोपी नितिन फौजी के महेंद्रगढ़ स्थित आवास पर भी एजेंसी ने अपना शिकंजा कसा है और छापेमारी जारी है।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close