crimeब्रेकिंग न्यूज़
एनआईए में अधिकारी अरविंद नेगी पाक हैंडलर के साथ मिल काम करने के दोषी पाए गए
उनके पांच अन्य साथी भी जांच में दोषी पाए गए, जल्दी ही दायर होगी चार्जशीट
दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में तैनात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी पाकिस्तानी हैंडलर के साथ मिलकर काम करने के दोषी पाए गए हैं। इस मामले में उनके पांच अन्य सहयोगी भी शामिल हैं। वे भी दोषी पाए गए हैं। हिमाचल कैडर के आईपीएस अरविंद नेगी ने 11 वर्ष का लंबा कार्यकाल एनआईए में बिताया है।
आरोप है कि नेगी को जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग का रैकेट तोड़ने का कार्य सौंपा गया था लेकिन अरविंद नेगी खुद ही इस रैकेट में शामिल हो गए। पाकिस्तान में बैठे फंडिंग मुखिया हैदर अली से वे सीधे संपर्क में आ गए। दस मोबाइल के माध्यम से टेलीग्राम एप से नेगी सीमा पार बात करते थे।
अरविंद नेगी जांच में अपने पांच अन्य सहयोगियों के साथ दोषी पाए गए हैं। नेगी के ख़िलाफ़ शीघ्र ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।