×
Uncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा के पॉश इलाके में 12 करोड़ का प्लाट कब्जाने से पहले भूमाफिया गिरफ्तार, फ़र्ज़ी दस्तावेज से हड़पने की थी साजिश, गिरोह के नौ लोग गिरफ्तार

नोएडा : नोएडा में खाली पड़े प्लॉट पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन के लिए आवेदन कर अवैध कब्जा करने वाले गिरोह के सरगना सहित नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पीड़ित ने थाना सेक्टर 58 में सूचना दी कि उनका एक प्लॉट ए-6, सेक्टर 55, नोएडा में 375 स्क्वायर मीटर है और उनके पिता की उम्र 84 वर्ष है जो बीमारी के कारण चलने में असमर्थ हैं। 12 अगस्त 2024 को उनके पिता ने फ्रॉड के माध्यम से संपत्ति का ट्रांसफर किया था। 14 फरवरी 2025 को वादी ने प्लॉट पर लगे कैमरे में देखा कि कुछ लोग प्लॉट का ताला तोड़ रहे थे। जब वादी मौके पर पहुंचे तो वे लोग भाग गए और प्लॉट का ताला टूटा हुआ था।

इस सूचना पर थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए।पुलिस को पता चला कि  पूरे मामले के मुख्य सरगना राकेश बिष्ट और देवाशीष शर्मा हैं। राकेश बिष्ट, जो खुद को एक सेवानिवृत्त बड़े अधिकारी बताता था, ने देवाशीष को इस फर्जी योजना में शामिल किया। देवाशीष ने राकेश बिष्ट को बताया कि एक खाली प्लॉट वर्षों से खाली पड़ा है और दोनों ने मिलकर मई 2023 में इस प्लॉट को कब्जाने की योजना बनाई।

ऐसे किये फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार

देवाशीष और राकेश ने एक फर्जी केदारनाथ राय के नाम से लॉस्ट आर्टिकल रिपोर्ट (LAR) दर्ज करवाई और उसके नाम से एक MSME फर्म और बैंक खाता खोला, जिसे देवाशीष ने अपने दस्तावेजों के आधार पर ऑपरेट किया।इसके बाद उन्होंने फर्जी सेल डीड और अन्य दस्तावेज तैयार करवाए और इन दस्तावेजों का इस्तेमाल करके लोन के लिए आवेदन किया।इन लोगों ने एक अच्छे पैसे वाले व्यक्ति की तलाश की, जो विवादित संपत्ति खरीदता हो, और इस दौरान इनकी मुलाकात अनिल भडाना, संजय शाह, कप्तान सिंह, नीरज झा, विभूति और अभिषेक से हुई।

बैंक से लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और फर्जी सेल एग्रीमेंट बनाए गए। 50 लाख रुपये का ट्रांसफर केदारनाथ राय के फर्म में हुआ, जो बाद में अभियुक्तों के बीच बांट लिया गया।इस संपत्ति की वर्तमान मूल्य लगभग 12 करोड़ रुपये है, लेकिन इन लोगों ने इसे 3.75 करोड़ रुपये में इतेश पौशवाल और उनके बेटे को बेचने की योजना बनाई थी। इसके लिए आदित्य बिरला फाइनेंस से लोन भी आवेदन किया गया था।

ये है गिरफ्तार आरोपी 

देवाशीष शर्मा (25), भिन्डौर, बुलंदशहर, वर्तमान पता सेक्टर 55, नोएडा।

इतेश पौशवाल (54), माधवगढ़, बुलंदशहर, वर्तमान पता खोडा, गाजियाबाद।

नीरज झा (48), चतरा, बिहार, वर्तमान पता राजेंद्र नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद।

अनिल भडाना (41), दादरी, गौतम बुद्ध नगर, वर्तमान पता संगम पार्क, खोडा, गाजियाबाद।

विभूति (46), दरभंगा, बिहार, वर्तमान पता सेक्टर 63, नोएडा।

संजय शाह (50), पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, वर्तमान पता गाजियाबाद।

कप्तान (44), द्वारका, दिल्ली, वर्तमान पता INA कालोनी, नई दिल्ली।

राकेश बिष्ट (52), चमौली, उत्तराखंड, वर्तमान पता सेक्टर 76, गौतमबुद्धनगर।

नितीश पौशवाल (25), माधवगढ़, बुलंदशहर, वर्तमान पता खोडा, गाजियाबाद।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close