×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरब्रेकिंग न्यूज़

आज की सबसे बड़ी खबर : गौतमबुद्धनगर में एक महीने में नौ हज़ार लोगों को कुत्तों ने काटा, नोएडा के जिला अस्पताल में 150 लोग रोजाना जिला अस्पताल में इंजेक्शन के लिए भटक रहे, नहीं हो पा रही पूर्ति

नोएडा: कुत्ते काटने को लेकर गौतमबुद्धनगर में सबसे बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट के चिंता जताने के बाद गौतमबुद्धनगर से चौंकाने वाली खबर है। जिले के नोएडा के जिला अस्पताल में ही केवल रोजाना करीब 150 से अधिक लोग इंजेक्शन के लिए आ रहे है। पिछले एक महीने में करीब नौ हज़ार लोगों को कुत्तों ने काटा है।
. नोएडा के सरकारी अस्पताल की बात करें तो अस्पताल में रोजाना डेढ़ सौ से ज्यादा लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। नोएडा में कुत्तों के हमले के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। प्राधिकरण की और से डॉग पॉलिसी लागू होने के बाद भी कुत्तों के हमले लगातर बढ़ रहे हैं। पिछले एकमहीने में नौ हज़ार से ज्यादा लोगों को कुत्ते ने काटा है। ग़ाज़ियाबाद में बच्चे की कुत्ते से मौत होने के बाद पूरा देश सरकार से कठोर कानून बनाने के मांग कर रहा है। लोगों का कहना है कि इंजेक्शन नहीं होने की वजह से लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।

क्या कहते हैं सीएमओ

सीएमओ ने बताया कि 150 लोग रोजाना नोएडा के जिला अस्पताल में कुत्ता काटने के बाद इंजेक्शन
लगवाने के लिए आ रहे है। सरकार से और इंजेक्शन की मांग की गयी है।03:45 PM

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close