लगाम नहीः नहीं रुक रहा एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से रुपये निकालने का सिलसिला
कासना पुलिस ने फिर दो लोगों को किया गिरफ्तार, उनके पास से आठ एटीएम कार्ड व 20 हजार रुपये हुए बरामद
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के रुपये निकालने की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लगभग रोजाना इस तरह की आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। धोखा देने वाले लोग पकड़े भी जा रहे हैं। पुलिस गिरोह का पर्दाफाश भी कर रही है। इसके बावजूद इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना कासना की पुलिस ने लोगों के धोखे से लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ एटीएम कार्ड और 20 हजार रुपये बरामद किए हैं।
क्या है मामला
कासना थाने पर एक व्यक्ति ने इसी साल 24 फरवरी को रिपोर्ट लिखाई कि किसी व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड धोखे से बदल लिया और एटीएम का पिन देखकर उसके बैंक खाते से एक लाख 13 हजार रुपये निकाल लिए हैं। इस मामले में भादवि की धारा 420, 406 मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इसी तरह का एक और वारदात हुई
आज रविवार को पहले की तरह एक अन्य व्यक्ति न तहरीर दी कि दो व्यक्तियों ने उसका एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर और धोखे से ही उसका पिन नंबर जानकर उसके बैंक खाते से 53 हजार रुपये निकाल लिए हैं। पुलिस ने यह मामला भी वैसे ही धाराओं में दर्ज कर ली। चूंकि एक ही तरह के दो मामले इसी तरह के आने पर पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और मामले से पर्दाफाश करने की ठान ली।
पुलिस टीमों का गठन
पुलिस ने दोनों मामलों के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीमों को गठन किया। इनमें से एक टीम ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फिर मैनुअल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से साक्ष्य एकत्र किए। फिर आज ही रविवार को दोनों ही मामलों का पर्दाफाश कर दिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर और पिन कोड हासिल कर बैंक खाते से रुपये निकालने के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान अकरम (उम्र करीब 26 साल) निवासी नूरपुर थाना टप्पल, जिला अलीगढ़ और आमिर (उम्र करीब 25 वर्ष) निवासी उस्मानपुर डेरी थाना दनकौर, ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें आईसीआईसीआई बैंक एटीएम, घरबरा रोड के पास से गिरफ्तार किया।
अकरम के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना थाना सहित अलीगढ़ और एटा जिले के विभिन्न थानों में विभिन्न आपराधिक मामलों के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं जबकि आमिर के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर जिले में कई मामले दर्ज हैं।