नोएडा में नो पावर कट जॉन फिर भी घंटो बिजली हो रही है गुल, शिकायत लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं को नदारद मिले मुख्य अभियंता, नहीं हुआ समस्या का समाधान
नोएडा : योगी सरकार ने नोएडा में नो पावर कट जॉन घोषित कर दिया है, उसके बाद भी नोएडा में बिजली काफी घंटों के लिए गुल हो रही है।मंगलवार को शिकयत लेकर सेक्टर 16 बिजली कार्यालय पहुंचे उपभोक्ताओं को मुख्य अभियंता गायब मिले। उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण वह बैरंग लौट गए।
मुख्य अभियंता राजीव मोहन नहीं मिले ऑफिस में
गौतमबुद्धनगर में गर्मी में रोजाना नो कट जाने घोषित होने के बाद भी कई घंटे बिजली गुल हो रही है। जिसके कारण लोग परेशान हो रहे है। मंगलवार को परेशान लोग अपनी शिकायत लेकर सेक्टर 16 बिजली कार्यालय पहुंचे । लेकिन मुख्य अभियंता गायब मिले। मुख्य अभियंता का फ़ोन भी स्विच ऑफ मिला।
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद भी अधिकारी कार्यालय में नहीं है मौजूद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सुबह 10 से 12 बजे तक सरकारी कार्यालयों में बैठने के आदेश दे रखे है। लेकिन नोएडा में अधिकारियों पर इन आदेशों का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। सीएम के आदेशों की नोएडा के अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे है। मुख्य अभियंता के नहीं होने से लोग बिजली विभाग पर जमकर बिफरे और उन्होंने मुख्य अभियंता के खिलाफ भी भड़ास निकाली।
सीएम के आदेशों की नोएडा में उड़ाई जा रही धाजिया कोन है जिम्मेदार