×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा 58 पुलिस ने पुरानी बाइक चुराने वाला गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा, खुद काटकर बेचते थे पार्ट्स

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा सेक्टर 58 की पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों के गिरोह के तीन मैंबरों को पकड़ा है। यह पुराने दुपहिया वाहनों को निशान बनाते थे और उनके कल-पुर्जे अलग करके बेच देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 ऐसी बाइक बरामद की हैं, जिन्हें काटा गया था। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है और सैकड़ों गाड़ियों को ठिकाने लगा चुका है।
तफरीह में उड़ाते थे चोरी की बाइक बेचकर मिला पैसा

गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी देते डीसीपी रामबदन सिंह। federal bharat

सेक्टर 58 थाने में प्रेस कांफ्रेंस में नोएडा जोने के डीसीपी राम बदन सिंह ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले इस गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों रेती से चाबी घिसकर पुरानी बाइक का लॉक खोलकर चोरी करते और सुनसान इलाके में ले जाकर उन गाड़ियों के पार्ट्स अलग-अलग करके बेचते थे। चोरी की बाइक बेचकर जो राशि मिलती, उससे नशा और दूसरे शौक पूरा करते थे।
चोरी की 13 बाइक और 34 चाबियां मिलीं
डीसीपी ने बताया कि चोरों के पास से 13 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं, जबकि 34 गाड़ियों की चाबियां बरामद की गई हैं। इनके कब्जे से बाइकों को काटने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले गलेंडर मशीन, हथौड़ी, पेचकस मिले हैं। पकड़े गए शातिर चोरों ने बताया कि चोरी की बाईकों को यह मात्र 1500 में बेच देते थे। रामबदन सिंह ने बताया कि इनकी पहचान विजय गौतम, आशीष उर्फ आशु और यासीन के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इन लोगों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्योंके बारे में जानकारी की जा रही है।
खुद ही काटते और बेचते थे
पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि गाड़ी चुराने के बाद यह पहले उसे किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर खड़ी कर देते। फिर काटकर इसके अलग-अलग पार्ट्स बेचे जाते। कई वाहनों के पार्ट्स दादरी और सिकंदराबाद क्षेत्र में बेचे गए। नोएडा में इनके खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद व बुलंदशहर में भी मामले दर्ज हैं।

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close