Noida : होली के पर्व पर सड़क पर युवती लगा रही थी युवक को गुलाल, पुलिस ने काटा 33 हजार का चालान
नोएडा : होली के दिन नोएडा पुलिस मुस्तैद नजर आई। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों पर एक्शन लिया। अभियान के तहत 44 स्थानों पर अलर्ट पुलिस ने 12284 वाहनों के चालान किए। उसके बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करते हुए नजर आए और सड़कों पर उतरकर हुड़दंग करते दिखे। लोग अपनी जान को तो जोखिम में डालते हैं, बल्कि दूसरों को परेशानी में डालते है। एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां होली के दिन एक युवक और युवती स्टंट करते हुए नजर आ रहे है।
स्कूटी में सवार युवक और युवती होली पर रील बनाते हुए एक—दूसरे को रंग लगा रहे है। इस दौरान एक युवती स्कूटी पर खड़े होकर युवक को रंग लगा रहे है। रील बनाने के चक्कर में दोनों अपनी जान को जोखिम में डाल रहे है। यह वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे 13 सेकेंड के वीडियो में एक युवक स्कूटी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके पीछे वाली सीट पर एक युवती खड़ी होकर रील बनाते हुए दिखाई दे रही है। कुछ दूरी पर जाकर वह युवती अचानक स्कूटी से नीचे गिर जाती है और वह सड़क पर ही बैठ जाती है। इस मामले को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी का 33 हजार रुपये का चालान काटा है।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि प्रथम दृष्टया नंबर देखने पर गाड़ी के चालान की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी लोग गाड़ियों से स्टंट करना नहीं बंद कर रहे हैं।