×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में गॉर्डस की गुंडागर्दी, निवासियों को पीटा, देखिये वीडियो

Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में तैनात सुरक्षा गार्डों ने एक रेजिडेंट्स को बुरी तरह पीटा। घटना नोएडा एक्सटेंशन की आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी की है। आरोप है कि सिक्योरिटी गार्डों ने यह वारदात एडहॉक एओए के सदस्यों के इशारे पर की है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने कुछ गार्डों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में सिक्योरिटी गार्डों का तांडव देखने को मिला है। इस सोसायटी के गार्डों ने एडहॉक एओए के इशारे पर एक रेजिडेंट्स के साथ बुरी तरह से मारपीट की। उसे सोसायटी में दौड़ा दौड़ा कर पीटा। वहीं अन्य सोसायटी वासियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। आरोप है कि गार्डों ने सोसायटी की महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। इस संबंध में बिसरख थाने में दो लोगों ने शिकायत दी है।

पुलिस ने कुछ गार्ड को लिया हिरासत में
इस शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ गार्डों को हिरासत में भी लिया है। आरोप है कि पुलिस ने एडहॉक एओए के कुछ सदस्यों को भी हिरासत में लिया था, लेकिन थाने में थोड़ी देर बैठाने के बाद उन्हें जाने दिया गया. यहां तक कि पुलिस ने उनका एल्कोहल टेस्ट भी नहीं कराया. जबकि पीड़ित पक्ष आरोपियों के नशे में होने का आरोप लगा रहे थे. इस घटना को लेकर रेजिडेंट्स में नाराजगी भी दिखी. इस वारदात में गंभीर रूप से घायल रेजिडेंट अवनीश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

मेडिकल में हुई मारपीट की पुष्टि

पुलिस ने अवनीश का मेडिकल कराया, जिसमें उसके साथ बुरी तरह से मारपीट होने की पुष्टि हुई है। इस वारदात के कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। अब सोसाइटी वासियों ने यह वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों को भेजते हुए न्याय की गुहार की है। सोसायटी वासियों के मुताबिक इस संबंध में आज पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दी जाएगी। रविवार की देर रात सोसायटी के ही किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन आर्डर किया था.

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close