Noida: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी फिर आएंगे PM, बुलंदशहर और मेरठ मंडल को देंगे यह सौगात, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
Noida News : प्रधानमंत्री 25 जनवरी को अपने दौरे के दौरान बुलंदशहर को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगें पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान बुलंदशहर के साथ—साथ मेरठ और अलीगढ़ मंडल के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी 25 जनवरी को कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे।
तैयारियों में जुटी योगी सरकार
मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित जनसभा स्थल की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि सभा में भाग लेने वाली जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। पीएम नरेंद्र मोदी बुलंदशहर और मेरठ मंडल के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। पीएम बाबूजी कल्याण सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के एक खंड का उद्घाटन और अलीगढ़ और कन्नौज के बीच चार लेन राजमार्ग शामिल हैं। प्रधानमंत्री यहां कार्यकर्ताओं से बातचीत भी करेंगे।
बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मस्थली अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी। जिसमें देशभर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया था। अब 25 जनवरी को यह दूसरा मौका होगा पीएम यूपी आएंगे। उनकी आगमन की तैयारियों को लेकर योगी सरकार और जिला प्रशासन जुटा हुआ है।