×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा प्राधिकरण का एक्शन : 50 करोड़ का बकाया जमा नहीं करने पर बिल्डर प्रतीक रियल्टर्स की तीन दुकानें सील

नोएडा(Federal bharat news): नोएडा प्राधिकरण ने 50 करोड़ रुपये का बकाया जमा नहीं करने पर प्रतीक रियल्टर्स प्रालि की तीन दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों की नीलाम करने उससे बकाये की भरपाई की जाएगी। प्राधिकरण के अनुसार सेक्टर 120 में स्थित ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-1 का आंवटन10 दिसंबर 2009 को प्रकीक रियल्टर्स के हक में किया गया था। 7 जनवरी 2010 पट्टे की प्रक्रिया पूरी करके भूखंड का पजेशन भी दे दिया गया था।
सेक्टर 120 में है तीनों दुकानें
जानकारी के अनुसार रियल एस्टेट प्रोजेक्टस शासनादेश के अंतर्गत 31 दिसंबर 2023 तक बिल्डर पर 50.49 करोड़ की राशि बकाया है। अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, बिल्डर को बिल्डर को 25 प्रतिशत धनराशि, 12.62करोड़ है, जमा करनी थी। आवंटी को दर्जनों नोटिस जारी किए गए। नोटिस के बावजूद आंवटी ने मात्र डेढ़ करोड़ की राशि ही जमा कराई। नोटिसों का उत्तर नहीं देने और बकाया राशि जमा नहीं करने पर प्राधिकरण ने शनिवार को एक्शन लेते हुए बिल्डर की ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-1 के सेक्टर120 में बनी दुकाने एस-16, एस 25 और एस 26 को को नीलाम कर दिया। इन दुकानों की नीलामी की जाएगी और राशि मिलेगी, उससे बकाये की भरपाई की जाएगी।
बकाया जमा कराने के लिए बिल्डरों को नोटिस
 उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण का रुख इन दिनों बकाया राशि को लेकर काफी सख्त है। इस संबंध में बिल्डरों  को नोटिस भेजकर बकाया राशि जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। एक दर्जन से ज्यादा बिल्डरों को नोटिस थमाए जा चुके हैं। शासन का भी प्राधिकरण पर दवाब है कि वह बिल्डरों से बकाया राशि जमा कर फ्लैटों की रजिस्ट्री कराए।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close