पानी को लेकर आमने सामने आए नोएडा प्राधिकरण और सेक्टर 51 RWA, परमानेंट सलूशन नहीं मिला तो योगी से करेंगे शिकायत
नोएडा : दिल्ली एनसीआर में पानी के हालात किसी से छिपे नहीं है। हर दूसरे दिन पानी की समस्या सा सामना लोगों को करना पड़ता है। सरकार बेशक सख्त हो पर प्रशासन लाख कोशिशों के बाद भी लोगों को साफ पानी मुहैया नहीं करा पा रहा।
ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 51 का है। जहां पिछले तीन महिनों से 1500 टीडीएस (TDS) के पानी की सप्लाई की जा रही है ऐसा हम नहीं कह रहे। महासचिव संजीव कुमार ने ये आरोप लगाया है साथ ही उनका कहना है कि लोगों द्वारा पानी की जांच रोज की जा रही है। द्वारा आरटीआई के जवाब में नोएडा प्राधिकरण द्वारा गोलमोल जवाब दिए गए।
आपको बता दें टीडीएस लेवल अधिक होने के चलते घरों के आरो सिस्टम भी अब खराब होने लगे हैं। आरडब्लूए (RWA) 51 लगातार 1 महीने से सेक्टर में होने वाले पानी का टीडीएस लेवल चेक कर रही है। जिसका एक चार्ट बनाकर उन्होने विभाग को भी भेजा है।
आरटीआई में जल विभाग ने दिए गोलमोल जवाब
आरडब्ल्यूए के इतने निवेदन के बाद भी नोएडा प्राधिकरण पानी की इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा। जिसके चलते आरडब्लूए सेक्टर 51 ने जल विभाग से आरटीआई के जरिए जवाब मांगा मगर विभाग ने गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
आरडब्लूए की नोएडा प्राधिकरण को चेतावनी
अब आरडब्लूए की मांग है कि नोएडा प्राधिकरण आरटीआई एक्ट में पूछे गए सवालों के सटीक और सीधे जवाब दे। साथ ही नोएडा प्राधिकरण जल के टीडीएस की मात्रा को कम करने के लिए जल्द ही कोई परमानेंट इंतजाम करें। गंगाजल मिक्सिंग कोई परमानेंट सलूशन नहीं है अगर 1 हफ्तें में परेशानी खत्म नहीं हुई तो इस समस्या के को लेकर (RWA) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से गुहार लगाएगी।