नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने लिया एक्शन : सफाई एजेंसियों पर लगाया जुर्माना, अधिकारियों के वेतन रोकने का दिया आदेश
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नोएडा क्षेत्र में सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई निर्देश जारी किए गए, जिनमें अवैध विज्ञापन होर्डिंग को हटाने, ग्रीन बेल्ट की सफाई, फुटपाथों पर पौधे लगाने और कूड़े के ढेरों को उठाने के आदेश शामिल हैं। साथ ही, कई मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसियों पर आर्थिक दंड भी लगाया गया है। सेक्टर-63 में अवैध रेहड़ी पटरी, झुग्गी झोपड़ियों और रैम्प अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इस निरीक्षण में सड़कों के किनारे थर्मोप्लास्टिक पेंट के जरिए जेब्रा क्रॉसिंग की सफाई और सुधार भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य, परियोजना अभियंता, वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल-4), सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) भी उनके साथ मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सफाई कार्यों में सुधार की आवश्यकता पाई गई और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए।
अवैध विज्ञापन होर्डिंग हटाने के आदेश
निरीक्षण के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कई अवैध विज्ञापन होर्डिंग्स लगे हुए पाए गए। इन होर्डिंग को तत्काल हटा दिया जाएगा और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
ग्रीन बेल्ट और सड़क किनारे गंदगी की समस्या
सेक्टर-16 ए के पास और लॉजिक्स मॉल के बाहर ग्रीन बेल्ट में कूड़े के ढेर पाए गए। इसी प्रकार, डीएससी मार्ग पर भी कई स्थानों पर सफाई की स्थिति अत्यधिक खराब पाई गई। संबंधित मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और सफाई की जिम्मेदारी तेजी से निभाने के लिए कहा गया।
पार्किंग और फुटपाथ की सफाई पर कड़ी कार्रवाई
डीएससी मार्ग पर सड़कों पर अवैध पार्किंग और फुटपाथों की खराब स्थिति भी देखी गई। छलेरा के पास सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिया गया कि भविष्य में कोई भी पार्किंग सड़क पर न की जाए। साथ ही, फुटपाथों पर गमले और पौधे लगाने के आदेश भी जारी किए गए हैं ताकि शहर की सुंदरता को बढ़ाया जा सके।
नालियों और कूड़े की सफाई पर फोकस
सेक्टर-35 और सेक्टर-62 में कूड़े और गंदगी का ढेर पाए जाने पर संबंधित सफाई एजेंसियों पर जुर्माना लगाया गया। सेक्टर-63 में भी जगह-जगह सी एंड डी वेस्ट पड़ा हुआ था, जिसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। इस क्षेत्र में कई पार्किंग स्थल भी गंदे पाए गए, जिनकी सफाई की जिम्मेदारी संबंधित एजेंसियों को सौंपी गई।
अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई
सेक्टर-63 में खाली भूखंडों में अवैध झुग्गी-झोपड़ियां और रैम्प का अतिक्रमण पाया गया। इन सभी अतिक्रमणों को हटाने के आदेश दिए गए हैं और नगर निगम को अभियान चलाकर इन समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही, सेक्टर-63 में अवैध रूप से खड़ी रेहड़ी पटरी और अन्य अवैध निर्माणों को भी हटाने का आदेश दिया गया।
सफाई व्यवस्था में सुधार की उम्मीद
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि सफाई व्यवस्था में कुछ एजेंसियों ने शिथिलता दिखाई थी। डोर टू डोर सफाई एजेंसी द्वारा कूड़ा समय पर नहीं उठाया गया, जिसके कारण 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस स्थिति में सुधार लाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
शहर की सफाई व्यवस्था में पर्याप्त सुधार न लाने और शासकीय कार्यों में उदासीनता बरतने के कारण गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबंधक जन स्वास्थ्य, के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई और उनका वेतन रोकने का आदेश भी दिया गया है। सेक्टर-63 में जगह-जगह कूड़ा, ईट रोड़े एवं नालियों में गन्दगी पायी गयी। जिसके दृष्टिगत सम्बन्धित एजेन्सी मैसर्स एम०बी०सी० इन्फ्राटेक प्रा० लि० को Blacklist करने की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।