×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा प्राधिकरण ने 8 गांवों के पात्र किसानों को पांच प्रतिशत आबादी के 56 भूखंड आवंटन पत्र बांटे

नोएडा (federal bharat news) : नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित दफ्तर में आयोजित भूखंड आवंटन पत्र कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने पात्र किसानों को पांच प्रतिशत आबादी के 56 भूखंडों के आवंटन पत्र वितरित किए। कार्यक्रम स्थल के बाहर किसानों ने हंगामा भी किया, उनकी मांग थी कि सभी किसानों को एक साथ आवंटन पत्र सौंपे जाएं।
आठ गांवों के पात्र किसानों को दिए आवंटन पत्र
कड़ी सुरक्षा के बीच प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आठ गांवों इलाबांस, पर्थला खंजरपुर, रसूलपुर नवादा, शहदरा, सुथियाना, छिजारसी, मोहियापुर, नंगला नंगली के पात्र किसानों प्राधिकरण द्वारा अर्जित की गई भूमि के साक्षेप 56 भूखंडों के आवंटन पत्र वितरित किए। प्राधिकरण सीईओ ने कहा कि दीपावली के शुभअवसर पर आवासीय भूखंडों के आवंटन पत्र मिलने से किसानों और प्राधिकरण के बीच और बेहतर सामंजस्य एवं सौहार्द का वातावरण पैदा होने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में शामिल अफसर
कार्यक्रम में अपरमुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, मुख्य विधि सलाहकार रविंद्र प्रसाद गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी(ओएसडी) क्रांति शेखर सिंह, विशेष कार्याधिकारी अरविंद कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी अशोक शर्मा, विशेष कार्याधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, महाप्रबंधक नियोजन श्रीमती मीना भार्गव, सहायक महाप्रबंधक संजीव बेदी, वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन देवेंद्र सिंह सहित किसान संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बाहर हंगामा
उधर, नोएडा प्राधिकरण दफ़्तर के बाहर किसानों का हंगामा जारी रहा। किसान मेन गेट के सामने बैठ गए थे। इस वजह से स्वागत कक्ष बंद करवा दिया गया। प्राधिकरण में लोगों का आवागमन भी बंद कर दिया गया है। किसानों की मांग थी कि सभी पात्र किसानों को एक साथ प्लॉट दिया जाये। इसलिए मुख्य रास्ते पर विरोध दर्ज कराने को बैठ गए हैं।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close