उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

फिर खुली नोएडा प्राधिकरण की पोल, सेक्टर-137 में बनते ही टूटी स्कूल के बाहर की सड़क

नोएडा: सेक्टर 137 SKS स्कूल के बाहर की सड़क पिछले एक महीने में 10 बार टूट चुकी है । प्राधिकरण के वर्क सर्किल 8 इसको बनवाता है, दूसरे दिन फिर टूट जाती है । सड़क नीचे धंसती जा रही है । प्राधिकरण के अधिकारी किसी हादसे का इंतज़ार कर रहे।

दरअसल एक तरफ नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ लोकेश कुमार लगातार नोएडा का दौरा कर रहे हैं । नोएडा के ग्रामों में जाकर समस्याओं का निस्तारण करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारी लगातार नोएडा प्राधिकरण की फ़ज़ीहत करवाने में जुटे हुए हैं । तस्वीरों में दिख रहा है, सड़क धँस चुकी है, लेकिन इसको कई बार बनवा दिया गया । आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे है । यह तस्वीर नोएडा के सेक्टर 137 एसकेएस पब्लिक स्कूल के सामने की है ।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close