नोएडा प्राधिकरण की पहल : कार्ड स्वैप करो और वाटर एटीएम से 20 लीटर पानी मुफ्त घर ले जाओ
नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : नागरिकों के लिए निशुल्क शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सीईओ डॉ लोकेश एम की पहल पर नोएडा विकास प्राधिकरण ने वाटर एटीएम की स्थापना की है। सीईओ ने सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 के ग्राम नगला चरणदास में वाटर एटीएम का उद्घाटन किया। इसकी क्षमता प्रति घंटे 1200 लीटर पानी को शुद्ध करने की है।
पर्यावरण के अनुकूल है वाटर एटीएम
प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कहा कि यह वाटर एटीएम पर्यावरण के अनुकूल है। इससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगी, अपितु बाजार से खरीदी जाने वाले बोतल के पानी से भी निजात मिलेगी। इससे लोगों के स्वास्थ्य को भी फायदा होगा और उन्हें जलजनित रोगों से छुटकारा मिलने में मदद मिलेगी तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
सीएसआर फंड से लगा है वाटर एटीएम
प्राधिकरण की पहल पर सीएसआर फंड के अंतर्गत इस वाटर एटीएम की स्थापना की गई है। 1200 लीटर प्रतिघंटा से यह पानी को शुद्ध कर सकता है। इसमें उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इसमें अल्ट्रा वायलेट सिस्टम, ओजोनेटर, सैंड फिस्ट्रेशन, कार्बन फिल्ट्रेशन, 5.10 माइक्रोन फिल्ट्रेशन तथा पेबल्स फिल्ट्रेशन शामिल हैं। साथ ही इसमें रिवर्स ऑस्मोसिक(RO) की व्यवस्था की गई है, जिससे पानी की कठोरता, फ्लोराइट की मात्रा और क्लोराइड जैसी अशुदिध्यों को दूर करने में मदद मिलेगी।
एटीएम में दो वेंडिंग मशीने
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, लोगों की सुविधा के लिए इसमें दो तरह की वेंडिंग मशीने लगाई गई हैं। एक मशीन से एक बार में एक लीटर शुद्ध पानी और दूसरी वेंडिंग मशीन से 20 लीटर पानी लिया जा सकेगा। दोनों ही मशानें कार्ड से संचालित होंगी। बताया गया है कि यह एटीएम प्रतिदिन सुबह 7 से 12 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक काम करेगा। पानी की आपूर्ति पूरी तरह से निशुल्क की जाएगी।