उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
आवारा पशुओं को बाहर छोड़ने वालों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने खोला मोर्चा, नहीं आए बाज तो होगी एफआईआर
नोएडा: प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है तब से सरकार गौशलाओ की ओर बढ़ चढ़ कर ध्यान दे रही है। पर कुछ लोगों ने गौशाला को धंधा बना रखा है इसके साथ ही लोग गौ वंश का पालन कर रहे हैं वो भी उनका उतना ध्यान नहीं रख पा रहे।
यूपी समेत एनसीआर में आवारा गौ वंश एक बड़ी समस्या है इसके कारण आम लोगों को कई परेशानियां होती हैं और इसकी वजह से कई बड़े हादसे भी होते हैं। पर अब दिल्ली से सटे नोएडा में प्राधिकरण सख्त हुआ है।
बता दें आज से नोएडा की सड़कों पर गौशाला संचालकों ने अगर अपने पशुओं को छोड़ा तो उनपर सख्त कार्रवाई होगी इससे अतरिक्त घर पर पशुओं को रखने वाले लोगों ने भी अगर अपने जानवरो को खुले में छोड़ा तो नोएडा प्राधिकरण उन लोगों पर भी जुर्माना लगाएगा और अगर चौथी बार उनके पशु बाहर घूमते मिले तो उनके खिलाफ एफआईआर होगी।