×
नोएडा

आवारा कुत्तों के ख़तरों से निजात दिलाएगी नोएडा अथॉरिटी, यहाँ खुलने जा रहा है एनिमल शेल्टर

नोएडा : नोएडा के लोगों को अब आवारा कुत्तों के क़हर से जल्द राहत मिलने वाली है । अगर आपको आवारा कुत्तों ने काटा तो आपको नोएडा में अब फ्री इलाज मिलेगा । नोएडा अथॉरिटी नोएडा में एनिमल शेल्टर और अस्पताल खोलने जा रही है ।

चौबीस घंटे मिलेगी लोगों को फ्री सेवा

आवारा कुत्तों के खतरों से आम आदमी को निजात दिलाने के लिए नोएडा अथॉरिटी एक नया और अत्याधुनिक एनिमल शेल्टर एवं अस्पताल बनाने जा रहा है। इस अस्पताल के निर्माण से पूरे शहर के बेसहारा गोवंशों के इलाज की उचित व्यवस्था हो सकेगी। बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने स्थल का दौरा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह परियोजना सेक्टर-117 में लगभग 16,600 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित की जाएगी।

मुफ्त में एंबुलेंस से पहुंचाया जाएगा अस्पताल

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि इस एनिमल अस्पताल का निर्माण किसी एजेंसी को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) के माध्यम से सौंपा जाएगा। चयनित एजेंसी को इस अस्पताल के संचालन के लिए आवश्यक सभी व्यय जैसे स्टाफ के वेतन, बिजली, दवाइयां, भोजन आदि का खर्च खुद ही उठाना होगा। एजेंसी द्वारा शहर के सभी बीमार और बेसहारा पशुओं को एंबुलेंस से मुफ्त में अस्पताल तक लाया जाएगा और उनका इलाज भी निशुल्क किया जाएगा। इस अस्पताल में पशुओं के स्वास्थ्य उपचार, निगरानी, भोजन, पानी की आपूर्ति, वेंटिलेशन, प्रकाश व्यवस्था, मृत पशुओं के निपटान और रिकॉर्ड रखने जैसी सभी गतिविधियां की जाएंगी।

अस्पताल में कुत्तों के लिए विशेष सुविधाएं

अधिकारियों ने बताया कि इस एनिमल शेल्टर में नवीनतम तकनीकों से लैस सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें पशुओं के आधुनिक उपचार, ऑपर ऑपरेशन थिएटर, भोजन और पानी की व्यवस्था शामिल है। यहां उच्च शिक्षित डॉक्टरों और पैरावेट की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। बड़े और छोटे दोनों प्रकार के पशुओं के लिए अलग-अलग एंबुलेंस सुविधा भी होगी। इस अस्पताल में कुत्तों के लिए विशेष सुविधाएं जैसे केनल, ऑपरेशन थिएटर, स्ट्रेलाइजेशन और एनिमल बर्थ कंट्रोल (जनन नियंत्रण) भी उपलब्ध होंगी। इससे नोएडा शहर की सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंशों और कुत्तों पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि असहाय जानवरों को राहत मिल सके।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close