×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

नोएडा में अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर,आठ करोड़ की जमीन कराई मुक्त !

Noida : नोएडा के सेक्टर 99 और सेक्टर 46 में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने का मामला सामने आया है। नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया । इस अभियान के दौरान करीब 8 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

कार्रवाई का पूरा विवरण

नोएडा प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि सेक्टर 99 और सेक्टर 46 में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जांच के बाद, प्राधिकरण ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

प्राधिकरण की सख्ती जारी

नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि शहर में अवैध निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध कब्जे वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

नोएडा में अवैध निर्माण को रोकने के लिए यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सहयोग से, प्राधिकरण ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि नोएडा में अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Divya Gupta

Related Articles

Back to top button
Close