उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

PM Narendra Modi Birtdhay : मोदीमय हुआ नोएडा, रक्तदान कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना

नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्‍मदिन (Prime Minister Narendra Modi’s 72st Birthday) पर शनिवार को नोएडा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर उनकी लंबी आयु की कामना की. पीएम के जन्मदिन पर नोएडा में खासा उत्सव देखने को मिला. सेक्टर-71 और सेक्टर 31 आईएमए भवन में रक्तदान शिविर में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

17 सितंबर, यानी शनिवार को देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन मनाया गया. लेकिन नोएडा में लोगों में अलग का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां क्या बच्चे क्या महिलाएं सभी पीएम की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करते नजर आए. लोगों ने पीएम की लंबी आयु के लिए भगवान् की पूजा कर मन्नतें मांगी. मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नोएडा विधायक पंकज सिंह, सांसद महेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव , पश्चिमी उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने शिरकत की।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close