×
उत्तर प्रदेश

Noida Big Breaking: अब नोएडा में इस बिल्डर ने किया फर्जीवाड़ा, नर्सिंग होम की नाम पर जमीन देने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा

नोएडा : एक बड़े बिल्डर की खिलाफ नर्सिंग होम के नाम पर जमीन देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बिल्डर सहित कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है।
राजेश चौधरी ग्रेटर नोएडा की पूर्वाचल हाईट्स सोसाइटी में रहते है। 16 फरवरी को दादरी निवासी ओमप्रकाश ने उसकी मुलाकात कुशाग्र अंसल, करूण अंसल, नेहा अंसल, इकनीत कौर गणेश व रमेश से कराई और कुशाग्र अंसल व नेहा अंसल ने अंसल गोल्फ लिंक-2, नोएडा नर्सिग होम के प्लाट संख्या ( एएच २ ) को बेचने का सौदा किया था।
राजेश ने लोगों का विश्वास करके एक करोड़ 75 लाख की रकम आरटीजीएस व चैकों से 15 लाख और अन्य जगह से 50 लाख की रकम दे दी। राजेश के साथ ही उसकी माता ने भी अंसल बिल्डर से एक प्रॉपर्टी 40 लाख रूपये में खरीदा, जिसमें से उसकी माता सुनीता चौधरी ने भुगतान भी कर दिया।
आरोप है कि बिल्डर ने फ़र्ज़ी तरीके से प्रार्थी व उसकी माता के पक्ष में एग्रीमेन्ट टू सेल हस्ताक्षरित कर दिया तथा भुगतान प्राप्ति की रसीदें जारी कर दी।
महीपाल, कुशाग्र असल, करुण असल, श्रीमती नेहा अंसल ने उसे और उसकी माता को मौके पर जाकर दोनों भूखण्डों को नापकर भौतिक कब्जा प्रदान कर दिया। तथा पीड़ित व उसकी माता से कहा कि आप इन पर अपनी बिल्डिंग बना लो हमारा यूपीएसआईडीसी के साथ एक विवाद चल रहा है। जब विवाद सुलझ जायेगा। हम आपके प्लॉटो की रजिस्ट्री करा देंगे तथा तभी सारे पेपर दे देंगे, लेकिन महीपाल सिंह प्लॉट की रजिस्ट्री पीड़ित व उसकी माता के पक्ष में नहीं करायी उसके कई बार कहने के बाद भी भूखण्डों की रजिस्ट्री नहीं कराई तो शक हुआ तो महीपाल सिंह प्रोपर्टी के रेट बढ़ने की बात कह दी और कहा कि रजिस्ट्री उनके पक्ष में नही करायेंगे।

अंसल बिल्डर पर फायरिंग का आरोप

पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने फोर्टिस अस्पताल नोएडा से वापिस आते समय उस पर फायरिंग कर दी। वह बाल बाल बचा। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close