नोएडा बिग ब्रेकिंग : साइबर थाना पुलिस को मिली कामयाबी, नैनीताल बैंक में साढ़े 16 करोड़ मामले में सीए का भाई गिरफ्तार
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज): नोएडा में सर्वर हैक कर नैनीताल बैंक में 16 करोड़ 95 लाख की ठगी के आरोप में साइबर क्राइम थाने की टीम ने सीए (चाटर्ड अकाउंटेंट) के भाई को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। साइबर क्राइम थाने ने लोहा मंडी, गाजियाबाद में बनें शुभम एंड एसोसिएट्स ऑफिस को सील कर दिया है।
बड़े भाई के साथ मिलकर दिया था अंजाम
एसीपी साइबर क्राइम नोएडा, विवेक रंजन राय ने बताया कि ठगी के इस सनसनीखेज मामले में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी हर्ष को किया गिरफ्तार किया है। हर्ष के बड़े भाई शुभम बंसल के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दिया गया। शुभम बंसल सीए है।अबतक 2 करोड़ 8 लाख रुपए खातों में फ्रीज कराए गए
कर्ज में डूबा था हर्ष
एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि हर्ष कर्ज में डूबा हुआ था। और उसने कर्ज उतारने के लिए भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। उसे छह लाख रुपये हिस्से के रूप में मिले थे।