Noida Big Breaking : रंग लाई किसानों की मेहनत, नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में किसानों की मांगों को लेकर ऐतिहासिक फैसला,
नोएडा: शनिवार को नोएडा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। किसानों के हक़ में नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में एक ऐतिहासिक फैसला हुआ है। बोर्ड बैठक में किसानों की एक बड़ी मांग पर प्रस्ताव पारित हो सकता है। किसानों की इस जीत के पीछे किसान नेता सुखवीर खलीफा और विधायक पंकज सिंह ने पूरी मेहनत की है। किसान नेता ने शनिवार को विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की और आभार व्यक्त किया।
विधायक पंकज सिंह का वीडियो हुआ था वायरल
जब किसानों ने विधायक पंकज सिंह के आवास का अपनी मांगों को लेकर कुछ दिनों पहले घेराव किया था। उसके बाद विधायक पंकज सिंह ने IDC को आड़े हाथों लिया था।विधायक पंकज सिंह ने कहा था एक तो अपने चेयरमैन को बोलिए कि लखनऊ में बैठकर तमाशा ना देखें। इसको जल्दी से जल्दी सुलझाए. ये रोज का प्रदर्शन हम देखते हैं और IDC तमाशा कर रहा है। उन्होंने कहा था कि आईडीसी को बोलिए कि ये बात का जवाब दे वरना सबसे पहले मैं बैठूंगा, सभी 15 के 15 मुद्दे प्रमुख है यहां हम धरना झेलते हैं और वह लखनऊ में बैठकर तमाशा देखते हैं उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था ।
किसानों की ये बड़ी मांग होगी पूरी
जिस मांग को लेकर किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के गेट पर कई महीनों तक प्रदर्शन किया था। करीब 81 गांव के किसान 10 प्रतिशत प्लाट की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। कुछ किसानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राधिकरण पहले ही प्लाट दे चुकी है लेकिन सभी को ये प्लाट नहीं दिया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मांग को पूरी कर दिया है। अब नोएडा प्राधिकरण किसानों को प्लाट देगा। ये प्राधिकरण के अधिकारी साफ़ करेंगे कि कौन सी जगह इसके लिए चिन्हित की गयी है।
किसान नेता सुखवीर खलीफा का बयान
किसान नेता सुखवीर खलीफा ने फ़ेडरल भारत से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी मांग पूरा करने के लिए विधायक पंकज सिंह ने पूरी मेहनत की और उनका आज मिलकर आभार व्यक्त किया।