×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida Big Breaking: चमन भाटी हत्याकांड में रणदीप भाटी समेत कई अपराधियों को आजीवन कारावास 

ग्रेटर नोएडा: गैंगस्टर और माफिया रणदीप भाटी राठौर और उसकी गैंग के चार कुख्यात अपराधियों को एक हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय ने रणदीप भाटी और उसके साथियों को दोषी माना है।फैसले को ध्यान में रहते हुए सूरजपुर जिला न्यायालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था

2013 में हुआ था चमन भाटी हत्याकांड

आज दोपहर करीब 12 बजे इन आरोपियों को जेल से लाकर अदालत में पेश किया गया था। अदालत में अभियोजनों और बचाव पक्ष के वकीलों ने अपनी अपनी दलीलें रखी, जिसे सुनने के बाद सभी आरोपियों को दोषी करार कर दिया गय। इन सभी ने साल 2013 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चमन भाटी की घर में घुसकर हत्या की थी।

चमन भाटी को गोलियों से भूनने का आरोप हुआ सिद्ध

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चमन भाटी की 24 अप्रैल 2013 को ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में घर में घुसकर हत्या की थी। रणदीप समेत पांच हमलावरों ने उनकी गोली मारकर यह हत्या की थी। उस वक्त इस हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था। उस दिन हमलावर 35 साल के चमन भाटी के घर की चार दिवारी कुंद कर घर में घुसे थे और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। हमला ऐसे दिन हुआ जब उनकी सुरक्षा में लगे दोनों गनर छुट्टी पर थे। भाटी पहले प्रॉपर्टी व्यवसाय में थे उनकी जान को खतरा होने के कारण सरकार की ओर से उन्हें गनर उपलब्ध कराए गए थे।

ये हैं पांच कुख्यात दोषी

रणदीप भाटी
कुलवीर भाटी
उमेश पंडित
डाबरा

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close