Noida: नोएडा अथॉरिटी का बड़ा फैसला, न्यू नोएडा में जमीन खरीदने पर लगाई रोक
Noida : दादरी, गाजियाबाद, बुलंदशहर जिले के 84 गांवांे की जमीन अधिग्रहण कर न्यू नोएडा बसाने की तैयारी की जा रही है। न्यू नोएडा बसाने के लिए नोएडा अथॉरिटी ने पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, तीनों जिलों के गांवों की जमीन अधिग्रहण न्यू नोएडा बसाने के साथ ही जमीन की अवैध खरीद—फरोख्त भी शुरू हो गई।
यहां अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है। साथ ही लोगों ने वेयरहाउस और फार्म हाउस बना लिए है। जिससे देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने न्यू नोएडा क्षेत्र में जमीन खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है। नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्टांप विभाग को पत्र जारी कर फर्म या कंपनी बनाकर जमीन की खरीद—फरोख्त पर रोक लगा दी है। इसके अलावा नोएडा अथॉरिटी ने पूर्व में फर्म या कंपनी बनाकर जमीन खरीदने वालों की भी लिस्ट मांगी है। साथ ही खेती करने वालों को भी इसकी सूचना नोएडा अथॉरिटी को देनी होगी। अगर कोई भी व्यक्ति बगैर रजिस्ट्री किए जमीन खरीदता है तो उसकी रजिस्ट्री नहीं होगी। नोएडा अथॉरिटी ने दिए आदेश में साफ कहा है कि इसकी रजिस्ट्री नहीं होगी।
नोएडा अथॉरिटी के आदेश की कॉपी जिला प्रशासन ने दादरी, गाजियाबाद और बुलंदशहर को भी भेजी है। इस कॉपी को तहसीलों में भी चस्पा की गई है। बता दें कि प्रशासन ने यह फैसला अवैध कॉलोनी, वेयरहाउस, फार्महाउस बनने से रोकने के लिए दिया है। ताकि कोई नोएडा अथॉरिटी के अधिसूचित एरिया में जमीन पर अवैध कब्जा न कर सके।