×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Noida : भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने किया नामांकन, यूपी के उपमुख्यमंत्री के सामने प्रधानमंत्री को लेकर बोली दी यह बड़ी बात

नोएडा : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने बुधवार को नामांकन किया है। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। सबसे पहले डॉ. महेश शर्मा सेक्टर-19 स्थित श्रीसनातन मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. उमा शर्मा के साथ मिलकर पूजा अर्चना की।

डॉ. महेश शर्मा ने करीब 12 बजे पहुंचकर सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, नोएडा विधायक पंकज सिंह समेत भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉ. महेश शर्मा के साथ लोगों की भीड़ रही।

नामांकन के बाद डॉ महेश शर्मा नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर मुझे पार्टी का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम समझा। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश भर में और उत्तर प्रदेश में जो कुछ काम किए गए हैं। वह अभूतपूर्व हैं। वहीं, नोएडा का भी मान बढ़ाया है। पीएम के नेतृत्व में देश उचाईयां छू रहा है। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट नोएडा और ग्रेटर के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close