crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

नूपुर शर्मा के समर्थन में नोएडा के बीजेपी नेता ने किया प्रदर्शन का एलान, पुलिस और एलआईयू सक्रिय

नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख मंडल के बीजेपी अध्यक्ष खुलकर नूपुर शर्मा के समर्थन में आ गए हैं, बीजेपी नेता ने रविवार को एकमूर्ति चौक पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। बीजेपी नेता की इस घोषणा के बाद नोएडा पुलिस और एलआईयू सक्रिय हो गयी है, अब सवाल ये है कि धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस बीजेपी नेता को प्रदर्शन की अनुमति देगी या नहीं।

रवि भदौरिया बिसरख भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हैं, शुक्रवार को बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विरोध में देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे, इन विरोध प्रदर्शन के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में भी हैं, नोएडा से बीजेपी नेता रवि भदौरिया खुलकर नूपुर शर्मा के समर्थन में आ गए हैं, शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया कि

” मैं रवि भदौरिया, अकेला रविवार सुबह 10 बजे एकमूर्ति चौक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट पर खड़ा होकर अपनी बहन नूपुर शर्मा के लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करूंगा , क्या आप मेरे साथ हैं , नूपुर शर्मा के सम्मान में, हिन्दू आ गया मैदान में ”

बीजेपी नेता के इस ट्वीट को करने के बाद नोएडा पुलिस और एलआईयू सक्रिय हो गयी है, जिले में धारा १४४ लागू है, पुलिस अधिकारी लगातार रवि भदौरिया को समझाने में लगे हुए हैं, अभी देखना ये है कि पुलिस बीजेपी नेता को समझाने में कामयाब हो जाती है या रवि पुलिस अधिकारियों की बात को नज़रअंदाज़ करके प्रदर्शन करते हैं।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close