नोएडा ब्रेकिंग : HMVP वायरस को लेकर जिले में अलर्ट जारी, देश में अब तक 6 मामले आए सामने
Noida News : चीन से भारत आए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी वायरस (HMPV) ने अब नोएडा में चिंता बढ़ा दी है। नोएडा में HMVP वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने सभी CHC और PHC को अलर्ट किया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा केंद्रों के स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि वे सतर्क रहें और इलाज से संबंधित सभी सुविधाओं को दुरुस्त रखें।
अब तक देश में 6 मामले आए सामने
बता दें देश में अब तक इसके 6 मामले सामने आए हैं। दो मामले कर्नाटक के बेंगलुरू से सामने आए थे और फिर गुजरात में इसका संदिग्ध मिला है। वहीं दो मामले तमिलनाडु से सामने आए। HMVP वायरस के लक्षण सर्दी-ज़ुकाम से मिलते-जुलते हैं, जिसके कारण इसका पता लगाना मुश्किल हो सकता है। विशेष रूप से कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों को इस वायरस से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जनता को राहत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने HMPV वायरस को लेकर लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं बताई है। उनका कहना है कि यह वायरस भारत में 2001 से मौजूद है और इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “HMPV वायरस इतना खतरनाक नहीं है जितना कि सोशल मीडिया पर इसके बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं। यह कोई नया वायरस नहीं है, बल्कि यह कई सालों से दुनियाभर में फैल चुका है।”
नड्डा ने आगे बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय इस वायरस की स्थिति पर बारीकी से नज़र रखे हुए है और चिंता का कोई कारण नहीं है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भी स्पष्ट किया कि HMPV वायरस नया नहीं है और यह पहले से भारत सहित अन्य देशों में मौजूद है। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की, लेकिन किसी प्रकार की घबराहट से बचने की सलाह दी।