crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़
Noida Breaking : नूंह में हुई हिंसा के विरोध में नोएडा में सड़कों पर उतरा बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद
नोएडा : मेवात से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, सोमवार को हुई हिंसा की आग बुधवार को भी ठंडी नहीं हुई। इस हिंसा को लेकर कई हिंदूवादी संगठन अब सड़कों पर हैं और हिंसा के विरोध में मार्च कर रहे हैं। हरियाणा समेत दिल्ली यूपी और बाकी राज्यों में अब प्रदर्शन जारी है। नूँह, हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर आज वीएचपी बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया… सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पैदल मार्च में मौजूद रहे । आपको बता दें दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने ये विरोध प्रदर्शन किया था । इस प्रदर्शन में बजरंग दल और वीएचपी कार्यकर्ताओं ने नोएडा स्टेडियम से डीएम आवास तक पैदल मार्च किया । इस प्रदर्शन में भारी पुलिस बल तैनात रहा, इस प्रदर्शन में डीएम चोक पर इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंक कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया।
क्या है पूरा मामला
आखिर क्यों हुई मेवात में हिंसा* आपको बता दे राजधानी के सटे हरियाणा के मेवात में हिंसा हुई थी जिसमे दो पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए थे… मेवात में ब्रजमंडल यात्रा पर हुए पथराव के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हुई जिसके बाद इस झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया।