×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida Breaking : नशीले पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़, दो नामी यूनिवर्सिटी के नौ छात्र संलिप्त, डिलीवरी बॉय कॉलेजों में करता था सप्लाई

नोएडा नारकोटिक्स विभाग और जोन फस्र्ट की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेक्टर 126 की नामी यूनिवर्सिटी के छात्रों को नशीले पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया है। इन नशीलों पदार्थो की तस्करी का कनेक्शन पुलिस ने ताइवान और नाइजीरिया से बताया है। जिले में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही थी। अभी इस नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने करीब पच्चीस से तीस लाख का नशीला पदार्थ बरामद किया है। इसे पहले भी पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा से भी चार छात्र नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किए थे। अभी नोएडा सेक्टर 126 पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

कॉलेजों में करते थे नशे का कारोबार

डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि यह गैंग कॉलेजों में नशीला पदार्थ सप्लाई किया करता था। पुलिस ने नामी यूनिवर्सिटी के चार छात्रों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से गांजा, अकोकीन,चरस, MDMA की गोलियां बरामद की है। यहां तक की बाइक से बाइक से डिलीवरी बॉय बनकर कॉलेजों में नशीले पदार्थ की सप्लाई होती थी। पकड़े गए छात्र MBA,LLB,के बताए ज रहे है।

छात्रों को सप्लाई करते थे मादक पदार्थ
नोएडा के सेक्टर-126 थाना पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्रों और अन्य अन्य लोगों को नशीला मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। इनके कब्जे से नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी व विदेशी मादक पदार्थ बरामद किया है। जिसकी कीमत अतंरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25-30 लाख रूपये बताई गई है। इसके अलावा 10 मोबाइल फोन, 3200 रूपये, 02 इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे तथा नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई में प्रयोग की जाने वाली एक कार व दो बाइक बरामद की है।

ताइवान में गैंग के सरगना की पत्नी करती है नौकरी
गैंग का सरगना अक्षय कुमार की पत्नी ताइवान में नौकरी करती है। पकड़े गए गैंग को ताइवान से भी मादक पदार्थ की सप्लाई होती थी। दूसरा अभियुक्त नरेन्द्र राजस्थान से देशी गांजे की सप्लाई एमिटी यूनिवर्सिटी, एशियन लॉ कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को सप्लाई किया करता था। इसके साथ ही मादक पदार्थों की डिलीवरी हेतु निजी राईडर तैयार किये जाते है जो डिमांड पर मादक पदार्थों की डिलीवरी करते है जिनमें मुख्य रूप से अभियुक्तगण सागर, अनित व अपूर्व सक्सेना है।

नाइजीरियन से भी यह गैंग खरीदता था मादक पदार्थ
गिरफ्तार अभियुक्त राजन दिल्ली से नोएडा के लिए ओला कैब चलाता है। जिसके माध्यम से दिल्ली में रहने वाले नाइजीरियन से भी मूल के नागरिकों से यह कोकीन खरीदता था और एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों को सप्लाई करता था। यह गैंग शिलोंग और उदयपुर से गांजा व अन्य मादक पदार्थ चरस, कोकीन, एमडीएमए आदि मादक पदार्थ लाता था।

यूनिवर्सिटी के छात्र है आरोपी
पकड़े गए आरोपी में से अभियुक्त सागर एमिटी यूनिवर्सिटी में एमबीए द्वितीय वर्ष, आदित्य एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी चतुर्थ वर्ष का छात्र, दर्शन एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र, अभियुक्त अपूर्व सक्सेना एमिटी यूनिवर्सिटी में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। ये सभी छात्र एमिटी यूनिवर्सिटी तथा साथ ही साथ नोएडा के अन्य शैक्षिक संस्थानों में छात्र छात्राओं को मादक पदार्थ सप्लाई करते थे। जिसके लिए ये स्नैपचैट, टेलिग्राम, व्हाट्सएप के माध्यम से अलग अलग लोगों को अलग अलग नशीला पदार्थ उपलब्ध कराते है।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 62 पार्सल बरामद हुए हैं। जिनमें ये विदेशी गांजा ओजी व भारतीय गांजा (शिलोंग का) रखते थे और डिलीवरी बॉय के माध्यम से सप्लाई कराते थे। ताकि पॉर्सल एमेजन, फिल्पकार्ट आदि का लगे। एक पार्सल के पैकेट को ये 7-8 हजार रूपये में बेचते थे। ओजी गांजा की सप्लाई अभियुक्त अक्षय कुमार ताइवान से करता था। अक्षय कुमार ताइवान से OG लेकर आता थे। इसे वह 10 हजार प्रति ग्राम बेचता था। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्य अभियुक्त शुभम जैन उर्फ योगेन्द्र, युवराज, उपेन्द्र गाजियाबाद के नाम सामने आए है। ये सभी फरार है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close