उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida Breaking News : मोटो जीपी रेस को लेकर अलर्ट मोड़ पर जिला प्रशासन, ट्रैफिक विभाग ने जिले को जाममुक्त बनाने के लिए बनाया ये प्लान

नोएडा: गौतमबुद्धनगर में आयोजित होने वाली मोटो जीपी रेस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। विश्वस्तरीय इवेंट को सफल बनाने के लिए गुरूवार को ट्रैफिक विभाग ने कमर कस ली है। जिले में इवेंट के दौरान जाम न लगें, इसके लिए विभाग ने ट्रक यूनियन, बस यूनियन, ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सरकार की ड्रीम इवेंट में किसी भी लापरवाही के बर्दाश्त नहीं करने के बारे में अवगत करा दिया गया।

नोएडा सेक्टर 14A स्तिथ कार्यालय सभागार में ट्रैफ़िक विभाग द्वारा ट्रक यूनियन, बस यूनियन, ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक की गयी। 21 से 25 सितंबर के बीच, दिल्ली बॉर्डर, NH-24, नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा की और जाने आने वाले (भारी,मध्यम,हल्के ) माल वाहको वहनों के आवागमन रोक को लेकर रणनीति बनायी गयी।

कुछ बॉर्डर पर डायवर्जन को लेकर मंथन

दिल्ली- नोएडा बॉर्डर पर इवेंट के दौरान भारी वाहनों के डायवर्जन को लेकर मंथन किया गया। ट्रैफिक विभाग आज शाम तक विस्तृत प्लान जारी कर देगा। जिले के अधिकारी इवेंट को लेकर काफी गंभीर है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा पिछले दो महीने से इवेंट को लेकर दिन-रात काम कर रहे है।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close