×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

नोएडा की कमिश्नर ने दिल जीता, मकान किराये पर लेकर कब्जा करने वाली महिला गिरफ्तार, जानिये ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी का क्या है पूरा मामला? 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : मकान किराये पर लेकर खाली नहीं करने वाली महिला को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया ।

थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने और रंगदारी मांगने के प्रकरण में वांछित महिला अभियुक्ता प्रीति गुप्ता पत्नी श्री राजीव बाबू को पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी के पास से गिरफ्तार किया गया।

महिला के कब्जे से रंगदारी में प्राप्त 25,000 नगद राशि तथा घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन (जिनसे वादी से व्हाट्सएप पर रंगदारी मांगी गई थी) बरामद किए गए हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी द्वारा दिनांक 01.04.2024 को अपना फ्लैट अभियुक्ता प्रीति गुप्ता को किराए पर दिया गया था, जिसका एग्रीमेंट 24.12.2024 को समाप्त हो गया था। निर्धारित समय के पश्चात भी अभियुक्ता द्वारा फ्लैट खाली नहीं किया गया।

इसके उपरांत अभियुक्ता ने अपने सहयोगी अजीत कुमार वियोगी उर्फ राज (निवासी: सकरपुर ईस्ट दिल्ली, कथित पत्रकार) के साथ मिलकर साजिश रचते हुए फ्लैट खाली करने के एवज में ₹25 लाख की रंगदारी मांगी।

वादी द्वारा पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई एवं वादी के पुत्र को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। अभियुक्तगण द्वारा अब तक कुल ₹85,000 की रंगदारी वसूल की जा चुकी है। अभियुक्त अजीत कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close